बिजनेसखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें...

खुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू Scheme का हिस्सा

अमीर बनने की चाहत किसे नहीं होती.हर कोई चाहता है कि, वो रातों रात अमीर बन जाए.लेकिन ऐसा हो नहीं सकता.

-

होमबिजनेसखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू Scheme का हिस्सा

खुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू Scheme का हिस्सा

Published Date :

Follow Us On :

Government Scheme:अमीर बनने की चाहत किसे नहीं होती.हर कोई चाहता है कि, वो रातों रात अमीर बन जाए.लेकिन ऐसा हो नहीं सकता. अब आप अपनी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं.दरअसल सरकार ने एक धांसू स्कीम चलाई है.अगर आप उस स्कीम का हिस्सा बनते हैं तो आप बिना कोई एक रुपया खर्च किए आप 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

इस काम के लिए आपको सरकार के साथ मिलकर खुफिया जासूस के तौर पर काम करना होगा.इसके बदले आपको प्रशासन की तरफ से बढ़िया रकम मिलेगी साथ ही सिक्योरिटी भी दी जाएगी.इस योजना का मकसद भ्रूण हत्याओं को रोकना है.तो देर किस बात की, जानते हैं कैसे आप स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Featus Symbolic Pic(Image source-Google)(government scheme)
Featus Symbolic Pic(Image source-Google)

कैसे बनें मुखबिर योजना का हिस्सा ?

ये योजना यूपी के लोगों के लिए है.उत्तर प्रदेश सरकार ने मुखबिर योजना लागू है.इस योजना का फायदा लेने के लिए बस आपको इतना करना है कि आपको सरकार का मुखबिर बनना है.इस योजना के तहत अगर आप सरकार की मदद करते हैं तो इसके तहत आपको 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.इस योजना का मकसद भ्रूण हत्याओं को रोकना है.दरअसल इस योजना के तहत 3 लोगों की टीम बनाई जाती है.इस टीम में एक गर्भवती महिला,एक सहायिका और एक मुखबिर होगा.इस टीम का मकसद जिले के अस्पतालों और क्लीनिक में जाकर ये देखना होगा कि कहीं अवैध तरीके से भ्रूण की हत्या तो नहीं की जा रही.ये टीम जिले के सारे अस्पतालों और क्लीनिकों का निरीक्षण करेंगी, इसके बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी.जिसके बाद सरकार इन पर कार्रवाई करेगी.लेकिन इसके लिए पुख्ता सबूत होना जरूरी है. जैसे डॉक्टरों के स्टिंग वगैरह.

कैसे बढ़ेगी कमाई?

इस स्कीम की खास बात है कि आप महीने में जितने भ्रूण हत्या केस का खुलासा करेंगे, आपकी राशि सरकार की तरफ से बढ़ती चली जाएगी.इस स्कीम का आप हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिले के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना होगा.अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको टीम के साथ मिलकर भ्रूण हत्या में शामिल लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करना होगा.हालांकि इसमें थोड़ा रिस्क भी है.लेकिन सरकार इसमें आपकी पूरी मदद करेगी.जब आपका स्टिंग हो जाए और दोषी पकड़ जाएं तो आपको इनाम के रूप में रुपये मिलना तय हैं.

कैसे मिलेगी इनाम की राशि?

जब दोषी पकड़ जाएंगे तो आपकी पूरी टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे.इसमें गर्भवती महिला को 1 लाख रुपये, मुखबिर को 60 हजार रुपये और सहायता करने वाले को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे.ये पैसा आपको 3 चरणों में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Realme 10 Pro Coca-Cola भारत में हुआ लॉन्च, खासियत और डिज़ाइन देखकर हो जाएंगे फिदा

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी...

Motorola Edge 40 5G पर ऑफर्स की हो रही बरसात,करें जल्दी और लपक लें मौका

Motorola देश में अपने शानदार नए स्मार्टफोन Motorola Edge...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you