बिजनेसGold silver Price Today: होली से पहले चांदी में...

Gold silver Price Today: होली से पहले चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में सोने – चांदी का ताजा भाव

-

होमबिजनेसGold silver Price Today: होली से पहले चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में सोने - चांदी का ताजा भाव

Gold silver Price Today: होली से पहले चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में सोने – चांदी का ताजा भाव

Published Date :

Follow Us On :

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही थी लेकिन फिर एक बार धीरे धीरे सोने के दामों में बढ़त होती दिखाई दे रही है.आज यानि 7 मार्च को 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रूपये प्रति 10 ग्राम है.कल भी 22 कैरेट सोने का भाव यही था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 56700 रुपए है. कल भी सोने का यही भाव था.यानी आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव स्थिर है.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 56550 रुपए है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रूपये है. अगर यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51950 रूपये है. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56700 रूपये है.जो कि कल 56550 रूपये था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 7 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 67000 रूपये है जबकि कल ये भाव 66900 रूपये था. यानी चांदी के भाव में 100 रूपये की तेजी आई है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव bloggistaN में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. इन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Naagin 7 के लिए एकता कपूर को मिली नई नागिन,बिग बॉस 16 के इस कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत

Naagin 7: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस 16 खत्म...

चकाचक अंदाज वाला Tata Altroz Racer लॉन्च होने को तैयार, जानें क्या होगा इसमें खास

Tata Altroz Racer: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you