बिजनेसTCS को अमेरिका का बड़ा झटका,जानें क्यों मांगे 21...

TCS को अमेरिका का बड़ा झटका,जानें क्यों मांगे 21 करोड़ डॉलर

-

होमबिजनेसTCS को अमेरिका का बड़ा झटका,जानें क्यों मांगे 21 करोड़ डॉलर

TCS को अमेरिका का बड़ा झटका,जानें क्यों मांगे 21 करोड़ डॉलर

Published Date :

Follow Us On :

TCS: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। टीसीएस से अमेरिका की एक जूरी ने कंपनी को 21 करोड़ डॉलर यानी लगभग 17,50,01,08,500 रुपये मांग लिए हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी पर आरोप है कि उसने अपना सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म TCS Bancs को डेवलप करने के लिए अमेरिका की आईटी सर्विसेज कंपनी डीएक्ससी (DXC) के सोर्स कोड का दुरुपयोग किया है। DXC को पहले CSC के नाम से जाना जाता था। इसी को लेकर अमेरिकी कंपनी जूरी ने कहा कि टीसीएस ने सीएससी के प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म में सेंध लगाकर ट्रेड सीक्रेट को एक्सेस किया था।

टीसीएस को अमेरिका में यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा था। इस मामले में कंपनी पर यह आरोप लगे थे कि कंपनी ने ऑथराइजेशन के बिना एपिक सिस्टम्स के वेब पोर्टल को एक्सेस किया था। इस बारे में कमेंट के लिए जब टीओआई ने टीसीएस से संपर्क किया तो कंपनी ने कहा कि वह जूरी के फैसले से सहमत नहीं है। इस मामले का फैसला अब कोर्ट में होगा जिनसे सभी पक्षों से और जानकारी मांगी है। कंपनी इस मामले में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें: Gold Price: आसमान पर पहुंचे सोने के दाम,पिछले 6 महीने के तोड़े सारे रिकार्ड

हाथ से फिसली डील

VantageOne and DXC Wealth Management Accelerator इंश्योरेंस फंक्शस को मैनेज करती हैं। इसका एक और प्लेटफॉर्म Cyberlife अपने क्लाएंट मनी सर्विसेज के लिए लाइफ और एन्युटी प्रॉडक्ट्स को लिए रियल टाइम सिस्टम सपोर्ट देता है। मनी सर्विसेज अमेरिका की इंश्योरेंस कंपनी ट्रांसअमेरिका की सहयोगी कंपनी है। 2018 में टीसीएस को ट्रांसअमेरिका से 2.5 अरब डॉलर की डील मिली थी। लेकिन इस साल जून में ट्रांसअमेरिका ने टीसीएस के साथ दो अरब डॉलर की डील समाप्त कर दी है। बता दें कि कंपनी ने मैक्रोइकॉनमिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए ऐसा किया।

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you