ऑटोMercedes  जितनी पावर वाली Maruti कार, युवाओं का दिल...

Mercedes  जितनी पावर वाली Maruti कार, युवाओं का दिल जीतने को तैयार

-

होमऑटोMercedes  जितनी पावर वाली Maruti कार, युवाओं का दिल जीतने को तैयार

Mercedes  जितनी पावर वाली Maruti कार, युवाओं का दिल जीतने को तैयार

Published Date :

Follow Us On :

Maruti eVX: मारुति सुजुकी कम कीमत पर शानदार फीचर्स वाली गाड़ियां ऑफर करता है। इसी कड़ी में कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार है Maruti eVX. इस कार में सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इतनी रेंज Mercedes-Benz EQE electric SUV में मिलती है, जो बाजार में 1.39 करोड़ की आती है। जबकि अनुमान जताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की यह कार करीब 25 लाख शुरुआती कीमत एक्स शोरूम पर पेश कर सकती है।

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

हाल ही में गुरुग्राम में इस कार की टेस्टिंग होते हुए कुछ फोटो वायरल हुई हैं। जिससे कार लवर्स को उम्मीद है कि साल 2025 तक यह कार बाजार में पेश कर दी जाएगी। इस बिग साइज कार की उंचाई 1600 mm की होगी, जिससे यह खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देगी। इसे गड्ढों से निकालना आसान है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल इसे हाई क्लास लुक देगा।

ये भी पढे़ : TVS Apache को धोबी पछाड़ देने आ गई Honda की ये खूबसूरत बाइक, फीचर्स भी मिलता है शानदार

60 kWh का बैटरी पैक

दिखने में फ्रंट से यह कार किसी स्पोर्ट्स कार की तरह दिखती है। यह एसयूवी कार है, जिसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Kona और MG ZS EV जैसी कारों से होगा। कार में 60 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कार में आगे और पीछे दोनों जगहों पर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

4 व्हील ड्राइव कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Maruti eVX की लंबाई 4,300 mm की है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है, जिसे पहाड़ या ऊंचाई के रास्तों पर बेधड़क दौड़ाया जा सकता है। कार में बड़े LED डीआरएल और टेलाइट मिलेंगी। इसमें कैमरा, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में यूएसबी चार्जर मिलेगा। इसके पीछे एसी वेंट दिए जाने का अनुमान है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you