ऑटोFlight में नहीं चलता है इंटरनेट, फिर भी होता...

Flight में नहीं चलता है इंटरनेट, फिर भी होता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, जानें कैसे

-

होमऑटोFlight में नहीं चलता है इंटरनेट, फिर भी होता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, जानें कैसे

Flight में नहीं चलता है इंटरनेट, फिर भी होता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, जानें कैसे

Published Date :

Follow Us On :

फ्लाइट (Flight) से सफर करना बेहद आसान होता है, लेकिन सफल करने से पहले कई नियमों को फॉलो करने होते हैं. फ्लाइट के टेक ऑफ करने के दौरान सेलूलर डाटा को ऑफ कर दिया जाता है. इसके अलावा मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड में भी रखने के लिए कहा जाता है. जाहिर सी बात है फ्लाइट मोड में होने के बाद फोन से किसी भी तरह की इंटरनेट एक्टिविटी नहीं की जा सकती है. प्लेन में हमें खाने-पीने की भी सुविधा मिलती है और उसे खाने पीने की सुविधा को लेने के लिए पेमेंट करने होते हैं. अभी यह पेमेंट आप क्रू मेंबर को ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.

जिसका छोटा उदाहरण हम देख तो किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने के दौरान पेमेंट करते समय नेटवर्क स्लो होने की वजह से मशीन कार्ड नहीं एक्सेप्ट करता है. इसका मतलब है कि कोई भी मशीन बिना नेटवर्क के काम नहीं करती है. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब आप फ्लाइट में बैठकर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो वह कैसे होता है. क्या फ्लाइट में कोई नेटवर्क लगा होता है ?

ये भी पढ़े: Car Polish: चांदी जैसी चमकानी है अपनी कार, तो करें ये छोटा सा काम, वाशिंग स्टेशन का भी बचेगा खर्च

प्लेन में कैसे काम करती है मशीन ?

दरअसल, प्लेन में उड़ान के दौरान किए जाने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को ही फ्लाइट कॉमर्स (IFC) के नाम से जाना जाता है. जहाज में क्रेडिट कार्ड वायरलेस हैंडहेल्ड के माध्यम से पेमेंट किया जाता है. लेकिन लेनदेन की प्रक्रिया तब की जाती है जब प्लेन जमीन पर उतरता है. और इस तकनीकी से स्वाइप मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जो मेमोरी बेस्ड होता है. बैंक की ओर से स्वाइप मशीन के लिए एक खास कोड जारी किया जाता है. जिसे मर्चेंट क्रांतिकारी कोड के नाम से जाना जाता है, अगर इसे आसान भाषा में समझे तो आप एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री से कोई सामान खरीदते हैं. तो उसके लिए अलग कोड जनरेट किया जाता है ऐसा करने की पीछे की वजह है कि उसे मशीन को सिर्फ फ्लाइट में ही उसे किया जा सकता है.

नहीं चलता कोई स्पेशल कार्ड

कई बार लोग इस कंफ्यूजन में बने रहते हैं कि, फ्लाइट में इस्तेमाल करने के लिए किसी विशेष कार्ड की जरूरत होती है लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. यह एक साधारण कार्ड के जैसा ही होता है और इस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है. हालांकि कई बार लोग इसी बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि इस कार्ड को उसे करने के बाद अलग से फीस देना पड़ सकता है. कुल मिलाकर बात यह है कि आप फ्लाइट में अगर पेमेंट कर देते हैं तो उसे दौरान आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट नहीं कटेगा जैसे ही आप लैंड करेंगे तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you