टेकXiaomi Mobiles: खरीदें रेडमी का ये फोन मिल रहा...

Xiaomi Mobiles: खरीदें रेडमी का ये फोन मिल रहा है 3000 से अधिक का बंपर डिस्काउंट

Redmi Smartphone: लोकप्रिय ब्रांड Xiaomi ने अपने वैरीअंट redmi note 11 pro plus में कटौती की है हैंडसेट इसी साल लॉन्च किया गया था

-

होमटेकXiaomi Mobiles: खरीदें रेडमी का ये फोन मिल रहा है 3000 से अधिक का बंपर डिस्काउंट

Xiaomi Mobiles: खरीदें रेडमी का ये फोन मिल रहा है 3000 से अधिक का बंपर डिस्काउंट

Published Date :

Follow Us On :

Redmi Smartphone: लोकप्रिय ब्रांड Xiaomi ने अपने वैरीअंट redmi note 11 pro plus में कटौती की है हैंडसेट इसी साल लॉन्च किया गया था इस redmi note 11 pro plus में 8GB रैम वाले हैंडसेट की कीमत में 2,000 व 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 की कटौती की गई है हालांकि यह डिवाइस 3 रैम वेरिएंट के साथ आता है और कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट की कीमतों को घटाया है.

स्पेसिफिकेशन (Specification)

जैसा कि आपको शुरुआत में ही बताया गया है कि Xiaomi ने redmi note 11 pro plus को इसी साल लॉन्च किया था स्पेसिफिकेशंस के मामले में आपको 8GB रैम और 256gb तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है हालांकि इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है इसमें एक्सटेंशन फीचर पर भी दिया गया है जिसकी सहायता से यूजर् +3GB रैम का फायदा उठा सकते है. इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है.

बैटरी व कैमरा (battery and camera)

redmi note 11 pro plus में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67 W के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है तस्वीरें कैप्चर करने के लिए इस डिवाइस में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8Mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा 2mp का मेक्रौ कैमरा और सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है साथ ही 108 मेगापिक्सल कैमरा Samsung Hm2 सेंसर भी दिया गया है.

ये है डिस्काउंट ऑफर (This is discount offer)

redmi note 11 pro plus के 8GB रैम डिवाइस की कीमत में 2000 तथा redmi note 11 pro plus में 6GB रैम की कीमत में 1000 की कटौती की गई है एचडीएफसी बैंक क्रेडिट द्वारा इस हैंडसेट को खरीदने पर ₹1500 की छूट पा सकते हैं वहीं दूसरी और Xiaomi इस हैंडसेट पर ₹16500 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है ग्राहक Just mony पर ₹3000 का कैशबैक पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Infinix New Series: धांसू एंट्री के साथ आया इंफीनिक्स का ये मोबाइल यूजर्स को बना रहा दीवाना

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

₹100 की मंथली EMI पर घर लाएं ये Room Heater, यहां चल रहा गजब का ऑफर

Room Heater Discount: दिसंबर का महीना शुरू हो गया...

Honda CB350: Royal Enfield Hunter 350 को धूल चटाने आ रही होंडा की ये नई बाइक, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Honda CB350: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया आज अपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you