टेककाम की बात: फेंक रहें हैं अपना Old Smartphone,...

काम की बात: फेंक रहें हैं अपना Old Smartphone, तो रुकें कुछ तरह कर सकते हैं इसका शानदार इस्तेमाल

Old Smartphone: मोबाइल फोन मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसे चाह कर भी हम नजरअंदाज नहीं कर सकते यूं तो हम सभी ही आजकल स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं लेकिन इन स्मार्टफोन को यूज करते करते एक समय बाद हमें इनको बदलना ही पड़ता है

-

होमटेककाम की बात: फेंक रहें हैं अपना Old Smartphone, तो रुकें कुछ तरह कर सकते हैं इसका शानदार इस्तेमाल

काम की बात: फेंक रहें हैं अपना Old Smartphone, तो रुकें कुछ तरह कर सकते हैं इसका शानदार इस्तेमाल

Published Date :

Follow Us On :

Old Smartphone: मोबाइल फोन मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसे चाह कर भी हम नजरअंदाज नहीं कर सकते यूं तो हम सभी ही आजकल स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं लेकिन इन स्मार्टफोन को यूज करते करते एक समय बाद हमें इनको बदलना ही पड़ता है नया फोन आ जाने पर हम पुराने फोन को किसी ऐसे अलमारी में रख देते हैं जहां हमारा कभी जाना ही नहीं होता और कुछ सालों बाद जब फोन किसी काम के नहीं रहते तो हम उन्हें कूड़ेदान में डाल देते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप अपने पुराने फोन का भी यूज़ कर पाएंगे.

Old Smartphone
Old Smartphone

स्टोरेज डिवाइस के स्थान पर करें इस्तेमाल (Use instead of storage device)

हमें अपने डिवाइस की स्टोरेज को खाली रखना पड़ता है जिसके चलते हम कभी-कभी जरूरी फाइल्स को डिलीट कर देते हैं लेकिन आपको बता दें कि आपका पुराना मोबाइल भी स्टोरेज डिवाइस की तरह काम कर सकता है जिससे आप अपने फोटो फाइल या अन्य डाटा को ट्रांसफर करने के लिए पोर्टेबल ड्राइव के रूप में यूज कर सकते हैं.

कैमरा ठीक हो तो करें यह काम (camera is fine then do this work)

अगर पुराने मोबाइल का कैमरा ठीक-ठाक काम कर रहा है तो इससे डैश कैमरा में बदल सकते हैं जिसके लिए आप डैश कैमरा ऐप को डाउनलोड करें और फिर कार में फोन फोल्डर इंस्टॉल करें जिसके माउंट करने के बाद आप एक्सीडेंट जैसी विषम परिस्थिति से भी बच सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं एक्सचेंज (Can exchange on social media platforms)

समय पर ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिससे अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अन्य, एक्सचेंज ऑफर लाते रहते हैं जिनमें आप अपने पुराने डिवाइस को बदल सकते हैं या फिर उसके बदले मोबाइल की स्थिति के अनुसार कंपनी द्वारा निर्धारित की गई राशि ले सकते हैं.

रीसायकल कर सकते हैं डिवाइस (can recycle device)

अगर आपका मोबाइल पूरी तरह से ही खराब हो चुका है और आपके किसी काम का नहीं रहा तो आप तो भी आपको इस डिवाइस को कूड़ेदान में फेंकने की कोई जरूरत नहीं है कूड़ेदान के अलावा दूसरा विकल्प है ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Cashify.in, Recycledevice.com, Namoewaste.com या अन्य वेबसाइट्स इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इकठ्ठा करने के लिए घर-घर जाकर सर्विस देती हैं जिससे कि ई – कचरे को रीसाइकिल किया जा सके, आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी हानिकारक होता है.

यह भी पढ़ें- Gem: Flipkart और Amazon को कड़ी टक्कर दे रही है ये वेबसाइट, इतना सस्ता मिल रहा है सामान, जानें

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you