टेकXiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला,...

Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

-

होमटेकXiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

Published Date :

Follow Us On :

Xiaomi laptops : आप अगर प्रीमियम कैटिगरी के लैपटॉप को खरीदने की तलाश में हैं तो Xiaomi के इन 2 लेटेस्ट लैपटॉप Xiaomi Notebook Pro 120G और Notebook Pro 120 पर आकार आपकी तलाश खत्म हो सकती है और ये आपके बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.ये लैपटॉप आप mi.com, Mi स्टोर्स के अलावा अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. आइए विस्तार से आपको इन लैपटॉप के फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Xiaomi Notebook Pro 120G
google

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)

कंपनी लैपटॉप में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले आंखो को थकान न दे इसके लिए कंपनी इसमें DC डिमिंग भी ऑफर कर रही है. साथ ही लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. नोटबुक प्रो 120G में 12th Generation Intel Core i5 H सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड NVIDIA GeForce MX550 GPU भी लगा है.

नोटबुक प्रो में कंपनी इंटीग्रेटेड जीपीयू ऑफर कर रही है. लैपटॉप 16GB तक की LPDDR5 रैम 512GB के PCIe Gen4 SSD के साथ आते हैं. नोटबुक प्रो 120G में आपको टाइप-C थंडरबोल्ट v4 पोर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा लैपटॉप में कंपनी HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-C पोर्ट और यूएसबी टाइप-A पोर्ट भी ऑफर कर रही है. मेटल बिल्ट और 1.4Kg का लाइट वेट इस लैपटॉप को काफी प्रीमियम बनाता है.

इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 56Whr की बैटरी दी गई है. लैपट़प में आपको कई और फीचर्स भी मिलेंगे. शाओमी अपने इन नए लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, हरिकेन ड्यूल कूलंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे रही है. विंडोज 11 ओएस पर काम करने वाले इन लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर सेटअप और एचडी वेबकैम भी मौजूद है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है.

कीमत की बात करें तो Xiaomi Notebook Pro 120G को 79990 रूपये और Xiaomi Notebook Pro 120 को 69990 में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Online Gaming Rules : सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर बनाए ये नए नियम,गेमर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Rohit Sharma की कप्तानी पर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा “अगर ऐसा किया तो…”

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you