टेकIntel के इस जबरदस्त फीचर फोन का नहीं है...

Intel के इस जबरदस्त फीचर फोन का नहीं है कोई मुकाबला, मात्र 2,299 रुपए में मिल रहे हैं धांसू फीचर

-

होमटेकIntel के इस जबरदस्त फीचर फोन का नहीं है कोई मुकाबला, मात्र 2,299 रुपए में मिल रहे हैं धांसू फीचर

Intel के इस जबरदस्त फीचर फोन का नहीं है कोई मुकाबला, मात्र 2,299 रुपए में मिल रहे हैं धांसू फीचर

Published Date :

Follow Us On :

Intel: आजकल वैसे तो भारत में अधिकतर लोग स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अभी भी देश की एक बड़ा वर्ग सस्ता होने की वजह से फीचर फोन का इस्तेमाल करता है. फीचर फोन को सबसे ज्यादा उपयोग निम्न मध्यम वर्गीय लोग ज्यादा करते हैं. इसलिए अभी भी फीचर फोन की खरीददारी खूब होती है. इसी को देखते हुए Intel ने भारत में दो नए फीचर फोन intel Magic और Magic X Play फोन पेश किए हैं.चलिए इनके फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Itel Magic X फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच के 3D कर्व्ड QVGA डिस्प्ले मिलता है. फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर लगाया गया है. इसमें VGR रियर कैमरा दिया गया है, जिसका साथ फ्लैश लाइट भी लगी हुई है.

अगर रैम और स्टोरेज पर ध्यान दें तो इस फोन में 48 MB की रैम और 128 MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिए 64 GB तक मेमोरी को बढ़ा सकते हैं. इस मोबाइल में 2,000 कॉनटैक्ट्स, 500 SMS और 250 MMS स्टोर कर सकते हैं.

Itel Magic X में 1,200 mAh की बैटरी लगाई गई है. फोन में notifications के लिए LED लाइट भी दी गई है. यह फोन 4G Volte नेटवर्क के साथ आता है. इसके अलावा यह डुअल सिम 4G सिम कार्ड, वायरलेस FM, ब्लूटूथ और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Intel
#image_title

इतना ही नहीं इस फोन में एक म्यूजिक ऐप भी दी गई है जिसमें 10 मिलियन म्यूजिक ट्रैक्स मौजूद हैं. इसके साथ ही whatsapp के विकल्प में LetsChat ऐप भी दी गई है. यह फोन Midnight Black और Pearl White जैसे दो कलर के साथ बाज़ार में उतरेगा.

Intel Magic X Play फीचर्स

इस फोन में 1.77 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. इस फोन में 1,900 mAh की बैटरी दी गई है. फोन के बाकी सभी फीचर्स Itel Magic X की तरह ही समान हैं.यह फोन Midnight Black और Mint Green कलर के साथ बाज़ार पेश किया गया है.

कीमत

Itel Magic X फोन की कीमत 2,299 रुपये है. तो वहीं Itel Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये है. यह दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you