टेकTheft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये...

Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

अक्सर हमारा स्मार्टफोन खो जाने या चोरी हो जाने पर हम यही सोचते हैं कि किसी भी तरह से हमारा फोन मिल जाए. फोन में हम अपने बहुत से जरूरी काम भी करते हैं

-

होमटेकTheft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Published Date :

Follow Us On :

अक्सर हमारा स्मार्टफोन खो जाने या चोरी हो जाने पर हम यही सोचते हैं कि किसी भी तरह से हमारा फोन मिल जाए. फोन में हम अपने बहुत से जरूरी काम भी करते हैं लेकिन जब अचानक हमारा मोबाइल फोन चोरी, या गुम हो जाता है तो हम अपने फोन के आईएमईआई नंबर को ट्रेस करते हैं हालांकि भारत सरकार ने भी इसके लिए पोर्टल बनाया है जो गुम हुए फोन को ट्रैक करता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे जो आपके फोन पर खो जाने पर आसानी से आपके फोन को ट्रैक कर पाएंगे.

theft smartphone

Where My Droid

इस फंक्शन की सहायता से आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं और जीपीएस की मदद से आप अपने फोन की ऑनलाइन लोकेशन पा सकते हैं यदि यूजिंग के दौरान आपके स्मार्टफोन की बैटरी डाउन होती है तो उसका पता भी आप इस ऐप से लगा सकते हैं वहीं फोन और स्टोरेज कार्ड के डाटा को भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से उड़ा सकते हैं.

Google Find My Device

यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके फोन गुम हो जाने की स्थिति में गूगल का यह एप्लीकेशन आपकी काफी मदद कर सकता है आपके मोबाइल को ढूंढने के साथ-साथ इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल पर साउंड प्ले कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन लॉक कर सकते हैं और संबंधित डाटा भी उङा सकते हैं साथ ही इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर मैसेज भी छोङ सकते है यदि आपका मोबाइल किसी भले आदमी के पास होगा तो ये मैसेज आपको उस आदमी तक पहुंचा सकता हैं.

My Droid

इस एप्लीकेशन को आप एक तरह से इन्वेस्टिगेटर भी कह सकते हैं क्योंकि आपके फोन चोरी हो जाने की स्थिति में यह तुरंत लुकआउट नोटिस जारी कर देता है यदि आपके मोबाइल के साथ कोई छेड़खानी भी कर रहा होता है तो ऐसे में ये एप्लीकेशन आपके ईमेल पर तुरंत अलर्ट भेजता है वहीं इस ऐप की सहायता से आपको अपने फोन की लास्ट लोकेशन भी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- सावधान : WhatsApp चलाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकती है जेल, जानें

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Maruti Baleno ने निकाल दी Hyundai i20 और Tata Altroz की हेकड़ी, अभी खरीदने पर 45000 की छूट

Maruti Baleno: मारुति सुजुकी कम कीमत में लग्जरी कार...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you