टेकOnePlus pad Go की धज्जियां उधेड़ने आ गई Samsung...

OnePlus pad Go की धज्जियां उधेड़ने आ गई Samsung की ये Tab, कीमत भी होगी बेहद कम

-

होमटेकOnePlus pad Go की धज्जियां उधेड़ने आ गई Samsung की ये Tab, कीमत भी होगी बेहद कम

OnePlus pad Go की धज्जियां उधेड़ने आ गई Samsung की ये Tab, कीमत भी होगी बेहद कम

Published Date :

Follow Us On :

Samsung galaxy Tab A9 plus: सैमसंग गैलेक्सी S9 FE टैबलेट मार्केट में दस्तक दे चुका है. लेकिन फिर भी अब लोगों की निगाहें गैलेक्सी टेबलेट A9 पर टिकी हुई है. दरअसल इसकी जानकारी पिछले दिनों लीक हुई एक पोस्ट से पता चला था कि, कंपनी गैलेक्सी A9 प्लस को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. लेकिन अब इन्तजार खत्म हो गया और मार्केट में Samsung galaxy Tab A9 Plus लॉन्च हो गया है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत क्या होने वाले है जानते है ?

दरअसल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और रिटेल प्राइस पॉपुलर इनफ्लुएंसर अभिषेक एचडी के सोशल मीडिया एक्स से एक पोस्ट शेयर किया गया था. यहां से इसकी कीमत को लेकर जानकारी साझा की गई थी. तो आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते है.

ये भी पढ़ें: गजब की डील मात्र 6,499 रुपए में मिल रहा Motorola E13, जल्दी करें ऑर्डर

Samsung galaxy Tab A9+ के स्पेसिफिकेशन

• कंपनी ने इसमें 1920 * 1200 WQXGA LCD डिस्प्ले दिया है. जो 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

• कंपनी का यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड है.

• इसमें कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

• लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 7040 mAh की बैट्री पैक जोड़ा है.

• कंपनी ने इसमें अलग से फीचर्स वाईफाई और 510 ग्राम वेट के साथ 6.99 के थिकनेस से लैस किया है.

कितनी है कीमत

• कंपनी के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 20,999 है.

• कंपनी की 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 22,999 रुपए है. हालांकि या 5G ऑप्शन में है.

• आप इस टैबलेट को 16,999 रुपए की प्री बुकिंग ऑर्डर के साथ कुछ भी कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you