लाइफस्टाइलWinter celebration:अपनों के साथ अगर पहाड़ों पर जाने का...

Winter celebration:अपनों के साथ अगर पहाड़ों पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जगहों का नहीं है कोई मुकाबला,जानें

-

होमलाइफस्टाइलWinter celebration:अपनों के साथ अगर पहाड़ों पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जगहों का नहीं है कोई मुकाबला,जानें

Winter celebration:अपनों के साथ अगर पहाड़ों पर जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जगहों का नहीं है कोई मुकाबला,जानें

Published Date :

Follow Us On :

Winter celebration: सर्दी शुरु हो गई है. लोग छूटी मानने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं.ऐसे में अगर आप भी सर्दी सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ जगहों के बारे में बताया गया है जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.


मनाली (हिमाचल प्रदेश)


राजसी हिमालय में बसा, मनाली प्रकृति प्रेमियों और साहसिक चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है. हरी-भरी घाटियों, दूधिया-सफेद झरनों, फलों के बागों और विस्तृत घास के मैदानों से युक्त, इसकी प्राकृतिक सुंदरता की तुलना नहीं की जा सकती. ऐसे में आप भी आपने दोस्तों और परिवार के साथ सर्दी की छूटी यहां सेलिब्रेट कर सकते हैं.

घूमने की जगह- यहां आप हिडिम्बा देवी मंदिर, मनाली अभयारण्य, मनु मंदिर, रोहतांग दर्रा, सोलंग घाटी, भुंतर जैसे प्रसिद्ध जगहों पर घूम सकते हैं. साथ ही आप यहां पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्थानीय कल्चर को भी आजमा सकते हैं.


शिलांग (मेघालय)


सुंदर मौसम और सुंदर स्थानों के साथ एक शांत हिल स्टेशन है. लुढ़कती पहाड़ियाँ, धीरे-धीरे लहराते देवदार के पेड़, मनमोहित करने वाले सुंदर झीलें व झरने हैं. इस हिल स्टेशन की सुंदरता को देखकर अंग्रेजों ने इसे पूर्व का स्कॉटलैंड का उपनाम दिया था. तो इस सर्दी आप भी अपने दोस्तों के इन जगहों पर मस्ती करने जा सकते हैं.

घूमने की जगह- यहां आप उमियम झील, वार्ड्स लेक, एलिफेंट फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स, लेडी हैदरी पार्क, शिलॉन्ग गोल्ड कोर्स, का फन नोंगलैट पार्क, बटरफ्लाई म्यूजियम जैसे कई जगहों पर घूम सकते हैं.


मसूरी (उत्तराखंड)


पहाड़ियों की रानी के रूप मसूरी शिवालिक पर्वतमाला और दून घाटी से घिरा सुखद जलवायु और प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा मनोरम हिल स्टेशन है. इस साल आप सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए मसूरी जा सकते हैं. इन जगहों पर हजारों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं. आप सर्दियों की छुट्टी लाल डिब्बा, माल रोड़, कैंप्टी फॉल और मसूरी झील जैसी जगहों पर मना सकते हैं.


खाज्जिअर( हिमाचल प्रदेश)

खाज्जिअर


हिमाचल प्रदेश में स्थित ये हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है.जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. खाज्जिअर को न्यू ईयर के मौके पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है. आप यहां भी सर्दियों की छुट्टी सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं. साथ ही इससे 20 किलोमीटर दूर स्थित डलहौजी हिल भी घूम सकते हैं.


नैनीताल

नैनीताल

आप नैनीताल भी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. आप यहां नैनी झील, नैना देवी मंदिर, टिफिन टॉप और स्नो व्यू प्वाइंट जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Winter Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you