लाइफस्टाइलSanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी...

Sanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

-

होमलाइफस्टाइलSanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Sanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published Date :

Follow Us On :

देश में करोंड़ों लड़कियां और महिलाएं सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान करती  हैं. अब तक हम और आप इसे एक सुरक्षित विकल्प मानते आ रहें हैं. कई बड़े-बड़े एक्टर्स पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए ऐड करते हैं.लेकिन क्या आप जानती है कि सैनिटरी पैड ही यूज करना महिलाओं के लिए जानलेवा बन सकता है.हमारा मकसद आपको डराने का नहीं बल्कि आपको सिर्फ जागरूक करने का है.

Chemical were found in napkins, causes cancer the study found

Sanitary Pads: सैनिटरी पैड से कैंसर का खतरा

सैनिटरी पैड को लेकर आई एक नई स्टडी में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए है.जी हां सैनिटरी नैपकिन में ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो महिलाओं को कैंसर का रोगी बना सकता है. इतना ही नहीं आप बांझपन का भी शिकार हो सकती हैं. एक नई स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में बनने वाले नामी-गिरामी कंपनियों के सैनिटरी नैपकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकते हैं.

Sanitary Pads: रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली स्थित टॉक्सिक्स लिंक नाम के एनजीओ ने ये स्टडी की है.ये स्टडी इंटरनेशनल पोल्यूटेंड एलिमिनेशन नेटवर्क के टेस्ट का हिस्सा है.इस स्टडी में भारत में सैनिटरी नैपकिन बेचने वाले 10 ब्रांड्स के प्रोड्क्टस को शामिल किया गया था.स्टडी के दौरान सभी सैंपलों में थैलेट  (phthalates) और वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (VOCs) के तत्व मिले.हैरानी की बात है कि ये दोनों कैमिकल कैंसर सेल्स बनाने में सक्षम होते हैं. ये रिसर्च ‘मैन्स्ट्रुअल वेस्ट 2022’ रिपोर्ट में पब्लिश हुई है.स्टडी में ये बात सामने आई कि सैनिटरी नैपकि को बनाने में जिन खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता वो महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दे सकती  हैं.इसके अलावा आपको डायबिटीज और दिल की बीमारी का खतरा भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Anti Aging Face Mask: बढ़ती उम्र को कम करेंगे ये एंटी एजिंग फेस मास्क, घर पर ही करें ट्राई और पाएं ग्लोइंग चेहरा

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you