लाइफस्टाइलMother’s Day 2023 Wishes : इस मदर्स डे मां...

Mother’s Day 2023 Wishes : इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें ये प्यार भरे संदेश, पढ़कर चेहरे पर आ जायेगी खुशी

Mother Day 2023 Wishes : मां, यह शब्द अपने आप में पूरी दुनिया को समेटे बैठी है. शास्त्रों से लेकर किताबों तक में मां को जननी की उपाधि दी गई है.

-

होमलाइफस्टाइलMother’s Day 2023 Wishes : इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें ये प्यार भरे संदेश, पढ़कर चेहरे पर आ जायेगी खुशी

Mother’s Day 2023 Wishes : इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें ये प्यार भरे संदेश, पढ़कर चेहरे पर आ जायेगी खुशी

Published Date :

Follow Us On :

Mother’s Day 2023 Wishes : मां, यह शब्द अपने आप में पूरी दुनिया को समेटे बैठी है. शास्त्रों से लेकर किताबों तक में मां को जननी की उपाधि दी गई है. कहते हैं कि ईश्वर को देख पाना मुमकिन नहीं, लेकिन धरती पर हर शख्स के पास एक मां होती है जो साक्षात ईश्वर का वरदान है. अगर ईश्वर ने सृष्टि की रचना की तो एक मां शिशु को जन्म देती है. ईश्वर सृष्टि का निर्वाहन करते हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मां अपने बच्चे को जन्म से लेकर लायक बनाने तक उसका देखभाल करती है.

Mother’s Day 2023 Wishes
Mother’s Day 2023 Wishes

मां अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती हैं और यही वजह है कि समाज में मां का दर्जा सबसे ऊपर है. मां की इसी भूमिका और योगदान को नमन करने के लिए एक खास दिन समर्पित है. इस दिन को मातृत्व दिवस के तौर पर मनाया जाता है. प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाते हैं. इस वर्ष मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जा रहा है.

ऐसे में आप मां को अपनी दिल की बात कहें. उनके किए गए त्याग, बलिदानों का आभार व्यक करें. साथ ही उन्हें अहसास दिलाए कि आप उनके जीवन में कितनी खास हैं. यहां कुछ सुंदर और प्यार भरी पंक्तियां मां के लिए लिखी गई हैं, जिसे आप मां को भेजकर मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. मां इसे पढ़कर आपका सिर चूम लेंगी.

Mother’s Day 2023 Wishes:

हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए!

मां के कदमों में है जन्नत
मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है
मां नहीं तो कुछ नहीं!

मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र!

कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां!

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां!
आई लव यू मां

उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती!

रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी!

ये भी पढ़ें : Poems for Mothers : मां को अपनी दिल की बात कहने के लिए बेस्ट हैं ये कविताएं, पढ़ते ही दमक उठेगा चेहरा

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you