लाइफस्टाइलChocolate Peanut Smoothie: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं...

Chocolate Peanut Smoothie: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ठंडा-ठंडा चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी, पढ़ें रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलChocolate Peanut Smoothie: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ठंडा-ठंडा चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी, पढ़ें रेसिपी

Chocolate Peanut Smoothie: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ठंडा-ठंडा चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी, पढ़ें रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Chocolate Peanut smoothie:ब्रेकाफस्‍ट में चॉकलेट एंड पीनट बटर स्‍मूदी एक बेहद अच्‍छा ऑप्‍शन है.ऐसे में अगर आपक बच्चा भी चॉकलेट लवर्स है, तो आप उनके लिए चॉकलेट से डिश तैयार कर खिला सकती हैं.

हम आपको बताने जा रहे है चॉकलेट से बनने वाली खास ड्रिंक, जिसका नाम है चॉकलेट एण्ड पीनट बटर स्मूदी. जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं किस तरह घर पर आप बच्चों के लिए ये स्पेशल ड्रिंक तैयार कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Chocolate Peanut Smoothie)

दो बड़े चम्मच चॉकलेट निंबस ले

पीनट बटर दो बड़े चम्मच बड़े चम्मच से आधा चम्मच कोको पाउडर

आधा कर दही तीन कप बादाम

दूध दो छिले हुए केले अल्सि के बीज और शहद सजाने के लिए लें

बनाने की विधि

चॉकलेट एंड पीनट बटर स्‍मूदी बनाने को सबसे पहले आप केलों के गोल टुकड़े काटें और एक ब्लेन्डर जार में डालें.

साथ ही चॉकलेट निब्स, अल्सि के बीज, पीनट बटर, कोको पाउडर, दो चम्मच शहद, दही और बादाम दूध को अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर लें.

इसके बाद चार अलग-अलग ग्लास लेकर उनके रिम को शहद से ढकें और उनपर कुछ अल्सि के बीज चिपकाएं.

फिर बनाया हुआ स्मूदी उनमें डालों और बच्चों को ठंडा-ठंडा परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी आवेदन की लास्‍ट डेट है बेहद ही करीब, जानें कब होगा एग्जाम

Rajasthan PTET 2023: गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you