लाइफस्टाइलKokum sharbat: गर्मियों में हीट को बीट करेगा कोकम...

Kokum sharbat: गर्मियों में हीट को बीट करेगा कोकम शरबत, जानें इसको बनाने की विधि

-

होमलाइफस्टाइलKokum sharbat: गर्मियों में हीट को बीट करेगा कोकम शरबत, जानें इसको बनाने की विधि

Kokum sharbat: गर्मियों में हीट को बीट करेगा कोकम शरबत, जानें इसको बनाने की विधि

Published Date :

Follow Us On :

Kokum sharbat: गर्मी के दिनों में सुबह के समय कोकम शरबत पीना बेहद अच्छा माना जाता है.कोकम का पौधा बहुत ही गुणकारी होता है. इसलिए इसका उपयोग अक्सर दवाई बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन इस फल का स्वाद नमकीन होता है इसलिए इससे शरबत भी बनाया जाता है. ये शरबत गर्मियों में शरीर

के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस शरबत को पीने से डिहाइड्रेशन को रोकने में मदद मिलती है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Kokum sharbat)

150 ग्राम कोकम (ताज़ा या सुखा)

2 कप गरम पानी

पौने दो कप शक्कर

1 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर

स्वादानुसार काला नमक

स्वादानुसार नमक

1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर

1 छोटी चम्मच पानी

बनाने की विधि

एक बाउल में कोकम को गरम पानी में भिगो कर 3 से 4 घंटे के लिए रख दें. फिर प्रेशर कुकर में, 2 सिटी बजाकर पका लीजिए.

ठंडा होने पर, एक मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना लीजिए.अब कोकम पेस्ट को एक कढाई में धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें.

साथ में शक्कर और थोड़ा सा पानी डालकर, अच्छी से मिला लें और चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाए. अब उसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, नमक, काला नमक और काली मीरी पाउडर डालकर अच्छी से मिला लें और गैस बंद कर दे.

शरबत बनाने के लिए, एक ग्लास में बरफ़ के दो या तीन टुकड़े डाले. अब बनाया हुआ कोकम सिरप दो से तीन चम्मच डाले.

जरूरत के मुताबिक ठंडा पानी डालकर नींबू की स्लाइस और पुदीने की पत्तियों से सजाकर ठंडा ठंडा परोसे.

ये भी पढ़ें:Aam Pana Recipe: गर्मियों में कई बीमारियों से बचाता है आम पन्ना, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Tecno Spark 10C launch: टेक्नो ने लॉन्च किया 5000 Mah की बैटरी के साथ तगडा फोन, जानें कीमत और फीचर

Tecno Spark 10C launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno...

दिल चुराने आ गया Samsung का ये धांसू फोन, 50MP का धांसू कैमरा दे रहा सबको मात

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने मिड रेंज सेगमेंट...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you