लाइफस्टाइलHair care: बालों के चमक और ग्रोथ के लिए...

Hair care: बालों के चमक और ग्रोथ के लिए जरूरी ट्राई करें, लौंग का ये हेयर मास्क

-

होमलाइफस्टाइलHair care: बालों के चमक और ग्रोथ के लिए जरूरी ट्राई करें, लौंग का ये हेयर मास्क

Hair care: बालों के चमक और ग्रोथ के लिए जरूरी ट्राई करें, लौंग का ये हेयर मास्क

Published Date :

Follow Us On :

Hair care:पोषक तत्वों से भरपूर लौंग का इस्तेमाल बालों में करने से बालों का का झड़ना कम होता हैं. इसके तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है. अगर आपके बालों में जुएं हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए भी लौंग का तेल और पानी बेहद फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं लौंग का हेयर मास्क बनाने का तरीका –

हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री (Hair care)

लौंग का पाउडर =2 बड़े चम्मच

गुलाब जल =1 /2 कप

ऑलिव ऑयल = 1 बड़ा चम्मच

अरंडी का तेल =1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें.बालों को दो बराबर भागों में विभाजित करें.

स्कैल्प से लेकर टिप्स तक इस मास्क को बालों में मसाज करते हुए अच्छी तरह से लगाएं.

बालों को शॉवर कैप से ढक लें.एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें.

इस हेयर मास्क का बालों में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.

एक महीने में ही बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

हिंदी भाषा में शुरू हुआ Pokemon Go, ऐसे करें इस्तेमाल

विदेश में काफी फेमस (पापुलर) मोबाइल ऑनलाइन गेम इंडिया...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you