लाइफस्टाइलFever Home Remedies: बुखार से तुरंत निजात दिलाएंगे ये...

Fever Home Remedies: बुखार से तुरंत निजात दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाएं

-

होमलाइफस्टाइलFever Home Remedies: बुखार से तुरंत निजात दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाएं

Fever Home Remedies: बुखार से तुरंत निजात दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाएं

Published Date :

Follow Us On :

Fever Home Remedies: हमारे शरीर में 98.6 फारेनहाइट तापमान सामान्य तापमान माना जाता है, अगर इससे ज्यादा तापमान हुआ तो यह बुखार की श्रेणी में आता है.

वायरल बुखार (Fever) एयरबोर्न वायरल इंफेक्शन के कारण होता है, जो हवा में फैलता है. इसमें शरीर का तापमान अचानक से बढ़ जाता है और कमजोरी महसूस होती है. तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में जिसे अपनाकर आप तुरंत बुखार से निजात पा सकते हैं –

बुखार उतारने के घरेलू उपाय (Fever Home Remedies)

ठंडे पानी की पट्टियां रखना

बुखार होने पर पर्याप्त आराम करना चाहिए. फिर सिर, पैर के तलवों, बगल और गर्दन पर ठंडे पानी की पट्टियां रखना चाहिए. यह बेहद पुराना नुस्खा है और तेजी से बुखार उतारता है.

कमरे का तापमान नार्मल रखें

बुखार में हल्के कपड़े पहनने चाहिए. कमरे का तापमान न ज्यादा गर्म न ठंडा रखें, ताकि शरीर को ठंडक मिले सकें.

चंदन

आयुर्वेद की मान्यता के मुताबिक चंदन ठंडा होता है इसलिए बुखार में चंदन लगाने की सलाह दी जाती है.

तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और अदरक उबालकर पीएं

तुलसी के पत्तों के साथ 4 काली मिर्च, दो चम्मच कटा अदरक उबालकर ठंडा कर घूंट-घूंट कर पीना बुखार में फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें:Headache after gym: जिम में ज्यादा पसीना बहाने के बाद क्यों होता है सिरदर्द ? जानें कारण

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you