ऑटोVida V1: बस 65 मिनट में चार्ज होता है...

Vida V1: बस 65 मिनट में चार्ज होता है यह ईवी स्कूटर, जानें कीमत

Vida V1 में 7-इंच की फुल-कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें बिना चाबी के एक्सेस और चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम मिलते हैं।

-

होमऑटोVida V1: बस 65 मिनट में चार्ज होता है यह ईवी स्कूटर, जानें कीमत

Vida V1: बस 65 मिनट में चार्ज होता है यह ईवी स्कूटर, जानें कीमत

Published Date :

Follow Us On :

Vida V1: ईवी स्कूटर के बाजार में एक धांसू स्कूटर है Vida V1.  इस हाई एंड स्कूटर में 40 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें शार्प नॉज के साथ डैशिंग कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

165 km  की रेंज

यह स्कूटर 128000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 139000 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh और 3.44 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें एक बार फुल चार्ज होने पर अलग-अलग वेरिएंट में 165 km  और 143 km की रेंज मिलती है।

65 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज

इस स्टाइलिश स्कूटर में 7-इंच की फुल-कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें बिना चाबी के एक्सेस और चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम मिलते हैं। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर 65 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। हें। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजिटल स्टोरेज जेसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Hero की इस बाइक में बंपर डिस्काउंट, बस 61633 हजार में ले जाएं घर

40 kmph की स्पीड

यह हाई एंड स्कूटर है, इसमें बड़े टायर साइज मिलते हैं। इस स्कूटर में 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 3 सेकंड में 40 kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेता है। इसके अगले टायर पर टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इसमें 12 इंच के अट्रैक्टिव टायर दिए गए हैं। इसमें बाजार में इसका मुकाबला Ather 450X, TVS iQube ST, Ola S1 Pro, और  Bajaj Chetak. से है।

2 वेरिएंट और सात कलर

TVS iQube की बात करें तो इसमें 2 वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर 137890 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 3000 W की पावर मोटर मिलती है। स्कूटर में एलईडी लाइट और एलईडी डीआरएल मिलती हैं। इसमें 2.25 kWh की बैटरी पैक है। यह धांसू स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज होता है। यह सिंगल चार्ज पर 75 kms तक चलता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you