भारतBageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा...

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा ‘हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे’, देखें वीडियो

-

होमभारतBageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा ‘हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे’, देखें वीडियो

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा ‘हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे’, देखें वीडियो

Published Date :

Follow Us On :

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। उनके दावों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो (Dhirendra Shastri Video) जारी कर कहा कि हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे. उनके द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट्स (Comments) आये हैं.

सवाल ये कि आस्था के उनके मंच से चमत्कार होते हैं या वो प्रपंच का मंच है?. नागपुर में चुनौती वाले मामले के बाद धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक सनातन धर्म को टारगेट किया जा रहा. ये लोग मौलवी और पादरी पर सवाल क्यों नहीं उठाते? जबकि चुनौती देने वाले संगठन का कहना है कि वो हिंदू धर्म के विरोधी नहीं, उसके नाम पर लोगों को ठगने वालों के विरोधी हैं. वहीं उनका दावा है कि उन्होंने अंधविश्वास बढ़ाने वाले पादरियों और मौलवियों को भी जेल भिजवाया है. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज किया है. कहा है कि कुछ लोग सनातन पर हमला के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. आप भी देखें उनका ये वीडियो

लेकिन नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति का आरोप है कि बाबा अंधविश्वास फैला रहे हैं. 8 और 10 जनवरी को दो बार अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी. नागपुर में कथा के दौरान ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ करने का आरोप लगाया था. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति का आरोप है कि नागपुर में आयोजित कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कानूनों को तोड़ा लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया.जबकि ये कानून बेहद सख्त हैं.

ये भी पढ़ें :Viral Video: खुलेआम रोमांस करने के चक्कर में खानी पड़ी हवालात की हवा, वीडियो हुआ वायरल

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

World Cup 2023 PAK vs NZ: मिंटो में पलटा पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मैच, 400 रन बना कर भी हारी कीवी

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you