ऑटोRiding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं...

Riding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं तो भुगतनी पड़ेगी मुसीबत भारी, जानें टिप्स

बारिश का मौसम आते ही लोगों के लिए ये मुसीबत पैदा हो जाती है कि वो कैसे बाहर निकलें लेकिन जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हें तो बाहर निकलना ही पड़ेगा.भारत

-

होमऑटोRiding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं तो भुगतनी पड़ेगी मुसीबत भारी, जानें टिप्स

Riding Tips:ध्यान से करें बारिश में बाइक की सवारी,नहीं तो भुगतनी पड़ेगी मुसीबत भारी, जानें टिप्स

Published Date :

Follow Us On :

Riding Tips:बारिश का मौसम आते ही लोगों के लिए ये मुसीबत पैदा हो जाती है कि, वो कैसे बाहर निकलें, लेकिन जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हें तो बाहर निकलना ही पड़ेगा.भारत में आज भी ज्यादातर लोग टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं.ऐसे में अगर आप बाइक पर हैं और बारिश में या फिर जलजमाव की कंडीशन में आपको बाहर जाना है तो आपको कुछ बातों को ख्याल रखना बेहद जरूरी है.वरना आपको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.आखिर वो कौन सी जरूरी बातें हैं, जिन्हें ध्यान रखकर आप बारिश के मौसम में बाइक से आसानी से जा सकते हैं.

हेलमेट जरूर लगाएं

Helmet during rain(Image source-Google)
Helmet during rain(Image source-Google)

नियमों के मुताबिक हेलमेट लगाना वैसे भी बहुत जरूरी है .लेकिन बारिश के दौरान या फिर बारिश के बाद अगर आप बाइक से बाहर जा रहे हैं तो आपको हेलमेट हर हाल में लगाना चाहिए.हेलमेट आपको किसी भी हादसे से बचाता है.अगर आप हेलमेट लगाएं और बारिश होने लगे तो बारिश की बूंदें आपके चेहरे पर नहीं आएंगी और बाइक चलाना काफी आसान हो जाएगा.

जलजमाव वाली सड़क पर ना जाएं

Avoid waterlogged place(Image source-Google)
Avoid waterlogged place(Image source-Google)

कई बार हम ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे हमें बाद में पछताना पड़ता है.कोशिश करें कि, कभी भी जलजमाव वाली सड़क पर अपनी बाइक नहीं निकालें.क्योंकि हो सकता है कि, उस सड़क पर गड्ढे हों और आप किसी हादसे का शिकार हो जाएं.इसलिए हमेशा सावधानी ही बचाव होती है.

फिंगर वाइपर है बड़े काम का

Finger wiper(Image source-Google)
Finger wiper(Image source-Google)

फिंगर वाइपर बारिश के मौसम में बड़े ही काम की चीज है.अगर आप बारिश में बाइक से जा रहे हैं तो आप इससे आसानी से हेलमेट पर आने वाले पानी को साफ कर सकते हैं, जिससे आपको रास्ता साफ दिखेगा.हादसा होने की संभावना लगभग ना के बराबर होगी.

गाड़ियों से बनाएं उचित दूरी

keep distance  (Image source-Google)
keep distance (Image source-Google)

बारिश में आपको दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी पर चलना चाहिए.जिससे हादसे की गुंजाइश ना के बराबर रहे.कई बार बारिश के दौरान जाम लगना आम बात हैं.ऐसे में अगर आप दूसरी गाड़ी से सटकर चलेंगे तो इसमें दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है.वहीं अगर सामने किसी कार ने अचानक से ब्रेक लगा दिया तो आप  हादसे का शिकार हो सकते हैं.

अचानक ब्रेक नहीं लगाएं

Brake during rain(Image source-Google)
Brake during rain(Image source-Google)

कभी भी बारिश में अचानक ब्रेक नहीं लगाना चाहिए.अगर किसी कारण से आपको ब्रेक लगाना पड़ता है तो फ्रंट और रियर ब्रेक एक साथ लगाएं.वहीं जब सामान्य ब्रेक लगाना हो तो सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल करें.जो सबसे जरूरी बात है कि, कभी भी टर्न के दौरान ब्रेक नहीं लगाएं.

ओवर स्पीड से बचें

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

कई बार बारिश के मौसम में लोग खतरनाक तरीके से बाइक चलाने लगते हैं.ओवरस्पीडिंग करने लगते हैं.ऐसे में अगर आप ओवर स्पीडिंग करेंगे तो आप फिसलन वाली जगहों पर हादसे का शिकार हो सकते हैं.बाइक हो या स्कूटी कभी भी तेज रफ्तार में नहीं दौड़ानी चाहिए.अगर आप तेज रफ्तार में हैं तो कभी भी बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

हेडलाइट रखें ऑन

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

ज्यादा बारिश के दौरान कई बार विजिबिलटी कम हो जाती है. हेडलाइट को ऑन रखकर आप आसानी से राइड कर पाएंगे.साथ ही सामने से आ रहे वाहन को भी इससे काफी मदद मिलेगी.

फिसलन वाली जगह बरतें सावधानी

Bike during rain(Image source-Google)
Bike during rain(Image source-Google)

कोशिश करें कि फिसलन वाली जगहों से आपको बाइक ना निकालनी पड़े.लेकिन अगर आप बाइक निकालते हैं तो आप कोशिश करें कि हैंडल को सीधा रखें और बाइक को सीधी तरफ ले जाएं.वहीं अगर आपको टर्न लेना है और आगे फिसलन है तो स्पीड को काफी स्लो रखें.जरा सी सावधानी से आप हादसा होने से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Folding Motorcycle: ऑटो सेक्टर ने हासिल की एक और कामयाबी, सीएसई इवेंट में फोल्डिंग मोटरसाइकिल की जबरदस्त एंट्री,जानें

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you