ऑटो2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से...

2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

भारतीय बाजार में ओबीडी2-ए और ई20-अनुरूप एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के लॉन्च की घोषणा की है, जिसकी कीमतें 79,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

-

होमऑटो2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

Published Date :

Follow Us On :

2023 Suzuki Access 125 : वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपने गाड़ियों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच कंपनी ने भारतीय बाजार में ओबीडी2-ए और ई20-अनुरूप एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के लॉन्च की घोषणा की है, जिसकी कीमतें 79,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

2023 Suzuki Access 125
2023 Suzuki Access 125

इंजन स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें इस स्कूटर के इंजन के बारे में, तो बता दे इस नई स्कूटर में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 6,750rpm पर 8.5bhp और 5,500rpm पर 10Nm का पीक टॉर्क बनाता है. यह स्कूटर OBD2-A मानदंडों का पालन करता है जो सिस्टम विफलताओं का पता लगाने में मदद करता है. यह राइडर को गाड़ी के हुए किसी प्रकार के दिक्कत को भी बताता है.

2023 Suzuki Access 125 : माइलेज

यह बाइक सिटी और हाइवे पर क्रमशः 52.45 किलोमीटर/लीटर और 57.22 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. 0 से 40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को यह बाइक महज 3.18 सेकंड में तय कर लेती है. जबकि, 0 से 60 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को पकड़ने में इस बाइक को 7.19 सेकंड का समय लगता है. बता दे इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5 लीटर है.

2023 Suzuki Access 125 : फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 की फीचर लिस्ट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, ईको असिस्ट इल्युमिनेशन, एलईडी हेडलैंप, क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल इनलेट, मल्टी फंक्शन डिजिटल मीटर, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, क्रोम मफलर कवर, ड्यूल लगेज हुक्स, यूएसबी सॉकेट (स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड), स्टाइलिश टेललैंप्स, क्रोम रियर व्यू मिरर (स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड), रेट्रो सीट (स्पेशल एडिशन में उपलब्ध) आदि शामिल हैं.

2023 सुजुकी एक्सेस 125: वेरिएंट और कीमतें

मौजूदा स्कूटर की तरह, इस अपडेटेड एक्सेस 125 को 5 वेरिएंट – एक्सेस 125 ड्रम सीबीएस, एक्सेस 125 ड्रम कास्ट, एक्सेस 125 डिस्क सीबीएस, एक्सेस 125 ड्रम कास्ट स्पेशल एडिशन और एक्सेस 125 डिस्क सीबीएस स्पेशल एडिशन में पेश किया गया है. वहीं, अगर आप इस स्कूटर को अपने पसंद के कलर ऑप्शन के साथ खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे. वहीं, इस नई स्कूटर की कीमत के बारे बात करें तो बता दे कंपनी ने इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की गई है.

इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला

Suzuki Access 125 का भारतीय बाजार में Activa 125 , TVS Jupiter 125 और Fascino 125 से जोरदार मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें : Bajaj Platina 100 : बटन वाले सैमसंग फोन की कीमत में घर लाएं ये धाकड़ बाइक, माइलेज में है सबकी बाप, जानें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Realme 11x 5G की पहली सेल हुई शुरू,जानें ऑफर्स और फीचर्स

हाल ही रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 11x...

Instagram Reels पर बढ़ने लगेंगे व्यूज और फॉलोअर्स, बस अपनाइए ये तरीका

Instagram Reels: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you