World Cup 2023 AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर बेंगलुरु में हुआ. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनो से जीता. वही विश्वकप में पाकिस्तान की ये दूसरी बड़ी हार थी. इससे पहले पाकिस्तान भारत के हाथों शिकस्त खा चुका है. वहीं इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने 10 रनो पर वार्नर का कैच छोड़ा था. जिसके बाद वार्नर ने शानदार 163 रन बनाए.
कैच छुटने पर भड़के बाबर
A typical Pakistan cricket moment. pic.twitter.com/My82ZGnBM8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023
खराब फील्डिंग को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म गुस्से में दिखे उन्होंने कहा “अगर आप वॉर्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे. यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है. वहीं बाबर ने आगे कहा “पिछले कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है. बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली.
बाबर आज़म ने क्या कहा
वहीं बाबर ने आगे कहा “संदेश सरल था हम यह कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है. रोशनी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर होने की जरूरत है. वहीं आपको बता दें इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. बाबर महज 18 रन बना कर पवेलियन लौट गए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें