खेलTeam India: यह कंपनी बनी टीम इंडिया की टाइटल...

Team India: यह कंपनी बनी टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर, हर मैच में देने होंगे इतने करोड़ रुपए

-

होमखेलTeam India: यह कंपनी बनी टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर, हर मैच में देने होंगे इतने करोड़ रुपए

Team India: यह कंपनी बनी टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर, हर मैच में देने होंगे इतने करोड़ रुपए

Published Date :

Follow Us On :

Team India: भारत में होने वाले तमाम इंटरनेशनल मैचों के लिए बीसीसीआई को भारतीय टीम का नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. दरअसल यह टाइटल स्पॉन्सर कोई और नहीं बल्कि एक निजी बैंक है. वही अबसे हर अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैच में यह कंपनी भारतीय टीम की टाइटल स्पॉन्सर रहेगी और हर मैच में इस कंपनी को बीसीसीआई को करोड़ों रुपए देने होंगे. दरअसल भारत के निजी बैंक आईडीएफसी ने टीम इंडिया की होने वाली हर अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैच का टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल कर लिया है.

आईडीएफसी बनी टाइटल स्पॉन्सर

IDFC
IDFC

टाइटल हासिल करने के बाद अब आईडीएफसी बैंक को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.2 करोड रुपए देने होंगे. यह कीमत बीसीसीआई के पिछले टाइटल स्पॉन्सर से करीब 40 लख रुपए ज्यादा है. पिछला टाइटल स्पॉन्सर करीब 3.8 करोड़ रुपए था वही इस नीलामी के लिए टाइटल स्पॉन्सर का बेस प्राइस 4 करोड रुपए रखा गया था. इस नीलामी में आईडीएफसी ने सोनी स्पोर्ट्स को काफी पीछे छोड़ दिया. गौरतलब हो कि आईडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है. वहीं बीसीसीआई और आईडीएफसी के बीच यह डील 3 सालों तक के लिए हुई है. इस दौरान कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे. यह करार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एक घरेलू वनडे क्रिकेट से शुरू हो जाएगा. वही माना जा रहा है कि डील के बाद बीसीसीआई को करीब 1000 करोड़ रुपए का फायदा होने वाला है. वहीं इसके बाद अब सब की नजर घरेलू मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स पर है. आखिर कौन कंपनी यह नीलामी में जीत ती है. जिसे घरेलू मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स दिए जाएंगे.

टीम इंडिया होगी श्रीलंका रवाना

Team India
Team India

गौरतलब हो के भारतीय टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी. एशिया कप के बाद भारत को घरेलू मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन माचो के वनडे सीरीज खेलनी है. वही साथ ही इस साल भारत विश्व कप का आयोजन कर रहा है. भारत अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलेगा विश्व कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मुकाबला भी खेलना है और अगले साल 2024 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है.

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://www.bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you