लाइफस्टाइलWonderful destination: 'Tunnel of Love' की खूबसूरती देख हर...

Wonderful destination: ‘Tunnel of Love’ की खूबसूरती देख हर कोई बन जाता है इसका दीवाना, जानें कहां मौजूद हैं ये अनोखी जगह

-

होमलाइफस्टाइलWonderful destination: 'Tunnel of Love' की खूबसूरती देख हर कोई बन जाता है इसका दीवाना, जानें कहां मौजूद हैं ये अनोखी जगह

Wonderful destination: ‘Tunnel of Love’ की खूबसूरती देख हर कोई बन जाता है इसका दीवाना, जानें कहां मौजूद हैं ये अनोखी जगह

Published Date :

Follow Us On :

Wonderful destination: दुनिया में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती आपको दीवाना बना देती हैं. जहां आपको जाने का मन करने लगता हैं. इन लोकेशन को इनकी खूबसूरती ही नहीं इनके यूनिक नाम से भी पहचाना जाता है. ऐसा ही एक जगह है Tunnel of Love, जिसकी ब्यूटी इसे रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती हैं.

बीते कुछ समय से Pre Wedding shoots काफी ट्रेंड में बना हुआ है जिसके लिए खूबसूरत लोकेशन को एक्सप्लोर करना कॉमन है. लेकिन अगर आप भारत से बाहर अपना प्री वेडिंग को और यादगार और खूबसूरत बनाना चाह रहे हैं तो हम आपको विदेश में मौजूद खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जिसकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना देती है. इसका नाम है टनल ऑफ लव. तो आइए जानते हैं कहां है ये और क्यों है इतनी मशहूर.


यूक्रेन में बसी है ये खूबसूरत दुनिया


तस्वीर देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये जगह अपने अंदर एक खूबसूरत और अनूठी दुनिया बसाए हुए है. ये यूक्रेन के ओब्लास्ट में मौजूद है. इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए लव कपल्स दूसरे देशों से आते हैं. ये लव कपल्स के लिए ऑल टाइम फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक रही है.


यहां का अधिकतर जगह पूरे साल हरियाली से घिरी रहती है.अगर इसे दूर से देखें तो ये ब्यूटीफुल वर्ल्ड में एंट्री का रास्ता लगता है. खास बात है कि मौसम कोई भी हो इसकी खूबसूरती हर समय बनी रहती है.


आप यूक्रेन में इस जगह को देखना चाहते हैं तो, आपको यूक्रेन में पहुंच कर रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. इस जगह से टनल कुछ ही किलोमीटर दूर है.


सर्दियों में भी दिखती हैं खूबसूरत


आप इस फोटो को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि, ये लोकेशन विंटर में बर्फ की चादर से ढक जाती है. फिर भी बहुत खूबसूरत दिखती है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन डे पर यूक्रेन जा रहे हैं, तो इस जगह पर जाएं. आपको काफ़ी अच्छा महसूस होगा.

ये भी पढ़ें: ध्यान दें: अगर नहीं छूट रहीं है नशे की लत तो, इस तरह बॉडी को करें डिटॉक्स,रहेंगे सुरक्षित

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you