लाइफस्टाइलValentine's Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से...

Valentine’s Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से इश्क का इज़हार, तो ये टिप्स करें फॉलो

क्या आपको कभी अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार हुआ है. ऐसा कई बार लोगों के साथ होता है कि, उन्हें अपने बेस्टफ्रेंड से प्यार हो जाता है.

-

होमलाइफस्टाइलValentine's Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से इश्क का इज़हार, तो ये टिप्स करें फॉलो

Valentine’s Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से इश्क का इज़हार, तो ये टिप्स करें फॉलो

Published Date :

Follow Us On :

Valentine’s Day: क्या आपको कभी अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार हुआ है. ऐसा कई बार लोगों के साथ होता है कि, उन्हें अपने बेस्टफ्रेंड से प्यार हो जाता है. प्यार वो खूबसूरत अहसास है जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है. लेकिन जब इज़हार का समय आता है जो एक अजीब सी झिझक रहती है कि, कैसै अपने प्यार को मन का हाल बताएं(Propose your best friend). लेकिन अगर वही प्यार आपको अपने बेस्टफ्रेंड से हो जाएगा तो ये झिझक दोगुनी हो जाती है.

हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि, अगर आपने अपने प्यार के बारे में अपने दोस्त को बताया तो कहीं दोस्ती में दरार ना आ जाए.अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब आपको बिल्कुल भी कन्फ्यूजन की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये आर्टिकल आपके लिए है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप सोच रहे हैं कि, अपने दिल का हाल कैसे बताएं. तो चलिए आपको बताते हैं.

Valentine's Day: How to Propose your best friend
Valentine’s Day: How to Propose your best friend

Valentine’s Day:फीलिंग्स पर रखें काबू

अगर आप अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार में है तो आपको सबसे पहले अपनी फीलिंग्स पर काबू रखना होगा. क्योंकि जब आप प्यार में होते हैं तो आपकी फीलिंग्स बदलने लगती हैं. आप पहले से ज्यादा उनकी परवाह करने लगते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इश्क के इजहार से पहले ही उन्हें ये बात समझ में आ सकती है.इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा.

Valentine’s Day: दोस्त को करें इंप्रेस

अगर आप अपने दोस्त को अपने दिल का हाल बताना चाहते हैं तो उसे सबसे पहले इंप्रेस करें. उसे इस बात का अहसास दिलाएं कि, आप उसके साथ हर वक्त हैं.उसे किसी भी समय आपकी जरूरत होगी तो आप अवलेबल रहेंगे.ऐसा करने से उसे इस बात का एहसास होगा कि, आप उसकी जिंदगी में कितना मायने रखते हैं.

करें मोहब्बत का इजहार

आप ये बात अच्छे से जानती हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड कब खुश रहेंगे और कब नाखुश. इसलिए जब आप देखें कि, आपके दोस्त खुश हैं तो अपने इश्क का इज़हार करें.लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, अगर आप अपने दोस्त से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो उसे इस बात हिंट पहले ही दें अगर वो चाहें तो इनकार भी कर सकते हैं. एक इनकार से दोस्ती पर फर्क नहीं पड़ेगा.

खास तरीके से करें जाहिर

आप उनके बारे में सब कुछ जानते हैं. उनकी पसंद और नापंसद सब कुछ.ऐसे में जब भी आप अपने प्यार का इजहार करें तो उनकी मनपसंद जगह को चुनें. उस जगह पर ले जाकर उन्हें अपने दिल का हाल बताएं कि, आप उनसे कितना प्यार करते हैं. आप उन्हें बताएं कि, वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship tips: मुश्किल में न छोड़े हमसफर का साथ, कैसे करें सपोर्ट जानें टिप्स

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Realme GT 3 हुआ लॉन्च,मात्र 9 मिनट में होगा फुल चार्ज,देखें फीचर्स और कीमत

Realme GT 3: स्मार्टफोन मार्केट में Realme लगातार अपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you