लाइफस्टाइलRose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की...

Rose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की बात, जानें किसे दें किस रंग का गुलाब ?

रोज डे हर किसी के लिए खास होता है.रोज डे पर आप किसी अपने को गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं.

-

होमलाइफस्टाइलRose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की बात, जानें किसे दें किस रंग का गुलाब ?

Rose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की बात, जानें किसे दें किस रंग का गुलाब ?

Published Date :

Follow Us On :

Rose Day: रोज डे हर किसी के लिए खास होता है.रोज डे पर आप किसी अपने को गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. उसे बता सकते हैं कि वो उनकी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं. लेकिन रोज डे पर सभी जानते हैं कि लाल गुलाब की क्या खासियत है लेकिन ऐसा नहीं है. हर रंग का गुलाब अपनी एक कहानी कहता है. हर रंग के गुलाब(Meaning of different colours of roses) का कोई मतलब होता है. इस आर्टिकल के जरिए आप जान सकते हैं कि किसे किस रंग का गुलाब रोज डे पर दे सकते हैं.

Rose Day: लाल गुलाब

Rose Day
Rose Day

लाल गुलाब सभी को पसंद होता है. अक्सर हम जिससे प्यार करते हैं उसे लाल गुलाब देते हैं. अपने दिल का हाल बताने के लिए लाल गुलाब दिया जाता है.लाल गुलाब  प्यार और जुनून का का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते हैं.

Rose Day: पीच गुलाब

Rose Day:Peach colour Rose
Rose Day:Peach colour Rose

पीच रंग का गुलाब उन लोगों के लिए जो अपने प्यार के सामने कबूल करने में शर्माते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं.अगर आप किसी को लाइक करते हैं तो आप पीच रंग का गुलाब उन्हें जरूर दें.क्योंकि इस रंग के गुलाब को देख वो समझ जाएंगे कि, आपके दिल में क्या है.

गुलाबी गुलाब

Rose Day:Pink colour Rose
Rose Day:Pink colour Rose

पिंक रंग के गुलाब के खास मायने हैं. अगर आप किसी की तारीफ करना चाहते हैं तो आप उसे पिंक रंग का गुलाब भेंट कर सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब

Orange rose
Orange rose

ऑरेंज गुलाब जुनून का प्रतीक होता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसे ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनके प्यार में कितना डूब चुके हैं.

सफेद गुलाब

White rose
White rose

सफेद रंग का गुलाब सादगी का प्रतीक है. आमतौर पर सफेद रंग का गुलाब आप किसी को भी रोज डे पर दे सकते हैं और उसका दिन बना सकते हैं.

पीला गुलाब

Yellow rose
Yellow rose

अगर आपका कोई बेस्टफ्रेंड है तो उसे रोज डे पर पीला गुलाब जरूर दें.क्योंकि पीला गुलाब आजीवन दोस्ती का प्रतीक माना जाता है.अगर आप अपने पार्टनर को अपना अच्छा दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप उसे लाल गुलाब के साथ पीला गुलाब भी भेंट कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ेंValentine’s Day: इश्क के इज़हार के लिए लाल गुलाब ही क्यों, जानें कब से हुई शुरुआत

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you