लाइफस्टाइलTeeth Cavity: दांतों की कैविटी से मुश्किल हो गया...

Teeth Cavity: दांतों की कैविटी से मुश्किल हो गया है खाना – पीना,ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छूटकारा

-

होमलाइफस्टाइलTeeth Cavity: दांतों की कैविटी से मुश्किल हो गया है खाना - पीना,ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छूटकारा

Teeth Cavity: दांतों की कैविटी से मुश्किल हो गया है खाना – पीना,ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छूटकारा

Published Date :

Follow Us On :

Teeth Cavity:हमारे शरीर के एक-एक अंग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. अगर किसी एक अंग में कुछ परेशानी हो तो पूरे शरीर में समस्या होती है. मुंह की साफ सफाई अच्छे से ना करने की वजह से आज कल दातों में तेजी से समस्याएं बढ़ रही है. मीठी वस्तुओं के अधिक उपयोग से मुंह में सड़न, कैविटी जैसी समस्याएं आए दिन देखने को मिल रही है.

कैविटी और सड़न उत्पन्न होने पर दर्द के कारण कभी-कभी बोल पाना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन यह सभी समस्याएं दातों का ख्याल न रखने ,अच्छे से साफ सफाई ना करने की वजह से होता है. आइए आज आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे मे बताते है जिससे इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है-

फिटकरी

दांतों में लगी कैविटी और सड़न को दूर करने के लिए फिटकरी बहुत लाभदायक औषधि मानी जाती है. गर्म पानी में फिटकरी को 5 मिनट तक रखकर छोड़ दे उसके बाद इस पानी से मुँह की सफाई करने से दर्द से निजात मिल जाता है. फिटकरी को भूनकर उसका पाउडर बना लेने के बाद रोजाना इस पेस्ट से दातों की सफाई करने पर दांतों में लगे सड़न और कैविटी दूर हो जाती है. दर्द होने पर इसका इस्तेमाल करने से दर्द भी शांत हो जाता है.

नीम ( Teeth Cavity)

नीम का उपयोग दांतो के दर्द के लिए रामबाण औषधि है. पुराने जमाने से ही नीम को गुणकारी औषधि माना गया है इसीलिए आज भी कई लोग नीम के दातुन का ही उपयोग करते है. नीम दांतो से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद ही लाभदायक औषधि मानी जाती है। दरअसल नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण और फाइबर पाए जाते हैं, जो दातों में दर्द और सड़न के लिए फायदेमंद है. इसका उपयोग कैविटी को दूर करने के लिए भी किया जाता है.

लौंग का तेल

दातों में तेज दर्द और कैविटी मे लौंग का तेल बेहद लाभदायक माना जाता है. दर्द के समय जहां केवटी हो उसी स्थान पर रुई के मदद से लौंग का तेल लगाने पर दर्द कम हो जाता है. दांतो से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए लौंग के तेल को भी एक गुणकारी औषधि माना जाता है. रोजाना इसके इस्तेमाल से जल्द ही आराम मिल जाता है.

अमरूद के पत्ते

सर्दियों के समय में अमरूद लोग बड़े चाव से खाते हैं.लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि इसके पत्तों में भी औषधि होती है. अमरूद के पत्ते दांतो से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में लाभदायक साबित होते हैं. अगर कैविटी की परेशानी है तो अमरूद के पत्ते का माउथ वास बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अमरूद के पत्ते को पानी में उबालकर आसानी से माउथवॉश बनाया जा सकता है. इस माउथवॉश का उपयोग करने पर दांतो से जुड़ी समस्याएं जल्द दूर हो जाती हैं.

नमक पानी

दातों में लगी कैविटी सड़न को दूर करने के लिए नमक पानी से भी कुल्ला कर सकते हैं. नमक पानी से कुल्ला करने पर दर्द भी शांत हो जाता है. नियमित तौर पर रोजाना इसका इस्तेमाल करने से दातों में लगी कैविटी और दर्द कम किया जा सकता है. अमूमन नमन नमक पानी का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Teeth Whitening: पीले दांतों से होती है शर्मिंदगी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फिर खुलकर मुस्कुरा सकेंगे आप, जानिए कैसे

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

बुध ग्रह को लेकर नासा ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर

Mercury Planet: बुध ग्रह को लेकर यह माना जाता...

नए अपडेट के साथ Tata Nexon Facelift को मात देने आ रही Mahindra XUV300 , जानें कीमत

Mahindra XUV300 Facelift : इंडियन ऑटो मार्केट में Mahindra XUV...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you