लाइफस्टाइलStylish Outfit tips: न्यू ईयर पार्टी में सबसे स्टाइलिश...

Stylish Outfit tips: न्यू ईयर पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखेंगी आप, इन आउटफिट को करें ट्राई

न्यू ईयर का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है.वहीं न्यू ईयर पार्टी को लेकर आप भी एक्साइटेड होंगे.

-

होमलाइफस्टाइलStylish Outfit tips: न्यू ईयर पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखेंगी आप, इन आउटफिट को करें ट्राई

Stylish Outfit tips: न्यू ईयर पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखेंगी आप, इन आउटफिट को करें ट्राई

Published Date :

Follow Us On :

Stylish Outfit tips: न्यू ईयर का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है.वहीं न्यू ईयर पार्टी को लेकर आप भी एक्साइटेड होंगे.लेकिन इस बात को लेकर आपके अंदर कन्फ्यूजन चल रहा है कि, आप क्या पहनें,तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है,हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश ड्रेस लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आप पार्टी में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और अलग दिखेंगी.

ये स्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. वहीं इस तरह के आउटफिट इंटरनेट या ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ही ज्यादा आसानी से मिल जाएंगे.तो देर किस बात की.चलिए आपको बताते हैं कि आप किन आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं.

सिंगल शोल्डर ड्रेस 

single shoulder dress
single shoulder dress

इस तरह के आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं.आप अपनी बॉडी के हिसाब से इस तरह के ड्रेसेज का चुनाव कर सकती हैं.वहीं अगर आप हेल्दी हैं तो इस तरह के आउटफिट अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं.इस तरह के आउटफिट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे. वहीं अगर आप सिंगल शोल्डर ड्रेस को पहन रहीं हैं तो आप मेकअप में न्यू लुक को ट्राई कर सकती हैं.

स्कर्ट के साथ पहनें शर्ट

स्कर्ट के साथ पहनें शर्ट
स्कर्ट के साथ पहनें शर्ट

ये लुक काफी ट्रेंड में है.इस तरह की ड्रेस आपको काफी क्लासी लुक देगी और सबकी निगाहें केवल आप पर टिक जाएंगी.ये ड्रेस उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिनकी हाइट थोड़ी शार्ट है. शार्ट हाइट पर अगर आप इस लुक को ट्राई करेंगी तो आप लंबी दिखेंगी.इस तरह के आउटफिट आपको ऑनलाउन 1500 से 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे. इसके साथ आप स्नीकर या हाई हील्स भी ट्राई कर सकती हैं.

शिमर ड्रेस में दिखेंगी खास

शिमर ड्रेस में दिखेंगी खास
शिमर ड्रेस में दिखेंगी खास

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में शिमर ड्रेस पहनती हैं तो आपसे किसी की भी नजर नहीं हटेगी. आप शिमर की वेस्टर्न या फिर साड़ी पहन सकती हैं.इस तरह की ड्रेस आपको कम दाम में ऑनलाइन अवलेबल हो जाएगी.मेकअप आप अपनी च्वॉइस के हिसाब से कर सकती हैं.

एवरग्रीन है ब्लैक ड्रेस  

एवरग्रीन है ब्लैक ड्रेस
एवरग्रीन है ब्लैक ड्रेस

ज्यादातर लोगों का ब्लैक कलर फेवरेट होता है.किसी भी पार्टी में ब्लैक कलर की ड्रेस को बिना सोचे समझे पहन सकती हैं.इस कलर की ड्रेस आपको स्टाइलिश लुक देगी, जिससे पार्टी में आप ही आप नज़र आएंगी.

Disclaimer:आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स के जरिए सही जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Online Scam Detector: स्कैम करने वालों को चुटकियों में पकड़ लेता है ये AI टूल,चलता है एकदम फ्री

Online Scam Detector: जैसे-जैसे डिजिटाइजेशन का दायरा बढ़ता जा...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you