लाइफस्टाइलMisal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में...

Misal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में बनाएं मिसल पाव, स्वाद इतना लाजवाब की खाकर आ जायेगा मज़ा

-

होमलाइफस्टाइलMisal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में बनाएं मिसल पाव, स्वाद इतना लाजवाब की खाकर आ जायेगा मज़ा

Misal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में बनाएं मिसल पाव, स्वाद इतना लाजवाब की खाकर आ जायेगा मज़ा

Published Date :

Follow Us On :

Misal Pav Recipe : कई बार नॉर्मल खाने से बोर होने के बाद लोग कुछ टेस्टी खाना पसंद करते हैं जिस कारण लोग मुंह का स्वाद बदलने के लिए मार्केट का रूख कर लेते हैं. स्ट्रीट फूड (Street Food) को काफी पसंद किया जाता है. किंतु अगर आप मार्केट में मिल रहे फूड को खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप घर पर भी फूड आइटम को बनाकर खा सकते हैं . हम आपको महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फू़ड डिश मिसल पाव (Misal Pav) बनाने की रेसिपी बताएंगे. कोल्हापुरी स्टाइल की चटपटी और टेस्टी मिसल पाव को पसंद करने वालों की तो लंबी लाइन लगी होती है. जिसे आप झटपट में घर पर बना सकते हैं.

Misal Pav Recipe
Misal Pav Recipe

Misal Pav Recipe : आवश्यक सामग्री

पाव ब्रेड – 8-10
मोठ स्प्राउट्स – 2 कप
आलू उबले – 2
टमाटर बारीक कटा – 1
प्याज कटा – 1
दही – ½ कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 2 टेबलस्पून
राई – ½ टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 3
जीरा – 1 टी स्पूनधनिया पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – ½ टी स्पून
इमली पल्प – 1 टेबलस्पून
हल्दी – ¼ टी स्पून
गरम मसाला – ¼ टी स्पून
चिवड़ा – 1 कप
कड़ी पत्ता – 8-10
नींबू – 1
हरा धनिया कटा – ¼ कप
तेल
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Sunscreen Side Effects: ज्यादा सनस्क्रीन के इस्तेमाल से स्किन को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें त्वचा को सुरक्षित रखने का उपाय

बनाने की विधि

  • कोल्हापुरी स्टाइल का मिसल पाव बनाने के लिए सबसे पहले मोठ बीन्स को लें और उन्हें रातभर के लिए पानी में भिगो दें.
  • इसके बाद इसे धोएं और एक मोटे सूती कपड़े में बांधकर किसी गर्म जगह पर रख दें.
  • एक-दो दिन बाद मोठ अंकुरित हो जाएगी. आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाली स्प्राउट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अब एक प्रेशर कुकर में थोड़ा सा तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने रख दें और उसमें मोठ, नमक और पानी डालकर ढक्कन लगा दें और उन्हें मीडियम आंच पर 10 मिनट तक उबाल लें
  • इस बीच उबले आलू के छिलके उतारकर एक बाउल में उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई, जीरा और कड़ी पत्ता डालकर थोड़ा सा भून लें.
  • इसके बाद इस मिश्रण में बारीक कटा प्याज डाल दें और हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें.
  • इसके बाद इसमें कटे टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर करछी से चलाते हुए पकाएं.
  • 2-3 मिनट तक पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, हल्दी, गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • इसके बाद कड़ाही में उबले हुए मोठ स्प्राउड्स और कटे उबले आलू डालकर करछी से चलाते हुए मिलाएं.
  • इसमें स्वादानुसार नमक और इमली पल्प डालकर 2-3 मिनट तक पकने दें.
  • इसके बाद कड़ाही में ½ कप पानी डालकर उसे ढंक दें और 10 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें.
  • आपका स्वादिष्ट मिसल बनकर तैयार हो गया है.
  • अब एक बाउल में मिसल को डालें और उसके ऊपर चिवड़ा, कटा हुआ हरा धनिया गार्निश करें. ऊपर से नींबू निचोड़कर कटा हुआ प्याज भी डालें.
  • इसके बाद पाव को बटर में सेककर मिसल के साथ खाने का स्वाद लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

WhatsApp ये नया फीचर यूजर्स की कर देगा मौज,अब आसानी से कर सकेंगे ये काम,जानें

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you