ऑटोऐसे कम कीमत में बना सकते हैं Maruti wagon...

ऐसे कम कीमत में बना सकते हैं Maruti wagon R cng कार को अपना, पढ़ें डिटेल

-

होमऑटोऐसे कम कीमत में बना सकते हैं Maruti wagon R cng कार को अपना, पढ़ें डिटेल

ऐसे कम कीमत में बना सकते हैं Maruti wagon R cng कार को अपना, पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Maruti wagon R cng: आज कल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपनी पुरानी कारों को सीएनजी संस्करण में पेश कर रही हैं. दूसरी तरफ अधिकतर लोग भी इस तरफ रुझान दिखा रहे हैं. इस गाड़ी को कंपनी के द्वारा कई सालोंं पहले मार्केट में पेश किया था लेकिन आज भी यह गाड़ी मिडिल क्लास के लिए उतनी ही पसंदीदा है जितना लॉन्च के समय थी. हम आपको मारुति सुजुकी वैगन-आर के सीएनजी वेरिएंट के बारे में इस लेख में बताने वाले हैं.

Maruti wagon R cng इंजन

Maruti wagon R cng
image-Cardekho

मारुति सुजुकी वैगन-आर में 998 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो जो 5,300 आरपीएम पर 55.92 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 3,400 आरपीएम पर 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. गाड़ी का इंजन 34.5 प्रति/ किमी (एआरएआई माइलेज) माइलेज दे देता है. इस गाड़ी को 9 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है. जिसमें  सिल्की सिल्वर, पूलसाइड ब्लू, नटमेग ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैग्मा ग्रे prime-gallant रेड प्लस ब्लैक, prime-gallant-red and met मैग्मा ग्रे प्लस जैसे कलर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अब भारत में भी बेची जाएगी Maserati MC 20 सुपर कार, जानें कौन है इसे खरीदने वाला पहला शख्स

Maruti wagon Rcng  के फीचर्स

Maruti wagon R cng
image-Cardekho

मारुति सुजुकी वैगन-आर में एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर की सुविधा दी गई है.

कीमत

मारुति सुजुकी की शुरूआती कीमत 6.45 लाख एक्श शोरूम दिल्ली है. हर राज्य में इसकी कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

आ रही सबसे धाकड़ बाइक Harley Davidson, रॉयल एनफील्ड का पत्ता होगा साफ, लुक में अच्छे अच्छे को चटाई धूल

Harley Davidson X350: दिग्गज अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you