ऑटोBajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 में...

Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 में कौन बेहतर विकल्प, देखें

बजाज पल्सर एन 150 को कंपनी ने 149.68 सीसी इंजन से जोड़ा है, जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को 159.7 सीसी इंजन से जोड़ा गया है. जिनमें TVS Apache RTR 160 बेहतर साबित होती है.

-

होमऑटोBajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 में कौन बेहतर विकल्प, देखें

Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 में कौन बेहतर विकल्प, देखें

Published Date :

Follow Us On :

Bajaj Pulsar N150 Vs TVS Apache RTR 160: बजाज मोटर की बजाज पल्सर एन 150 और टीवीएस मोटर की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 दोनों बाइक लोगों के बीच का भी लोकप्रिय है. लेकिन कई बार लोग नई बाइक खरीदते समय कंफ्यूजन में आ जाते हैं. उनके लिए कौन बेस्ट विकल्प है ? ऐसे में अगर आप भी इन बाइक्स को लेकर कन्फ्यूजन में है तो आज आपका कंफ्यूजन दूर होने वाला है. क्योंकि आगे हम इनके बीच के अंतर को समझेंगे और कौन बेस्ट विकल्प है वो भी जानेंगे. तो आइए देखते है.

TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar N 150 के फीचर्स

बजाज मोटर का पल्सर एन 150 फीचर्स के मामले में काफी हद तक पल्सर एन 160 जैसा ही बनाया गया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, LED प्रोजेक्टर, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन हेडलैंप, दोनों साइड एलइडी डीआरएल और शील्ड फ्यूल टैंक के साथ सिंगल पीस दिया गया है. वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में फुल डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलाइट, मैप नेविगेशन, एलइडी टेललाइट, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं.

ब्रेकिंग सिस्टम में कौन बेहतर?

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो टीवीएस अपाचे में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है. इसके अलावा इसके साथ-साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया हुआ है. वहीं बजाज पल्सर आरटीआई में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है और इसके साथ डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा है.

कितनी है कीमत ?

कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत 1.13 लाख रूपये एक्स शोरूम है. वहीं बजाज पल्सर N150 को 2 अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है जबकि TVS Apache RTR 160 को 5 रंगों में पेश किया गया है.

ये भी पढ़े: क्या है Bike के टायर बदलने का सही समय, जानें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you