ऑटोBudgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर...

Budgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

-

होमऑटोBudgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

Budgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

Published Date :

Follow Us On :

Budgeted cars in india: किफायती रेंज में कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है. अधिकतर लोगो की चाहत होती है कि उन्हें कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाली फैमिली कार मिल जाए. मार्केट में वैसे तो अनेकों कार बजट रेंज में मौजूद हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें कम कीमत में बुनियादी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है.

Hyundai Santro

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

ये हैचबैक कार 5 सीटर है. इसमें आपको 9 वेरिएंट मिल जाते हैं. इसमें दो ट्रांसमिशन के कंपनी के द्वारा ऑफर किए गए हैं. जिसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही विकल्प शामिल हैं. इस कार को पांच कलर ऑप्शंस के साथ लिया जा सकता है. ये हैचबैक एक लीटर पेट्रोल में 20 किमी/प्रतिलीटर का तक माइलेज दे देती है. इसकी कीमत 4.86 लाख बेस वेरिएंट से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी भी एक 5 सीटर कार है. ये हैचबैक आपकी फैमिली कार की तलाश पूरी कर सकती है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. एक इंजन विकल्प के साथ आने वाली इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम जबकि 177 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है. इस गाड़ी का माइलेज 22.05 किमी/प्रतिलीटर मिल जाता है. इसे 3.25 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर घर ला सकते हैं.

Renault Kwid

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

इस कार को 9 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाता है. इसमें 279 लीटर का सामान रखने के लिए बूट स्पेस मिल जाता है. इसमें 11 वेरिएंट और 2 इंजन विकल्प ग्राहकों के लिए मौजूद हैं. पहला मैनुअल और दूसरा एएमटी ऑप्शन है. इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम का है. वहीं गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज निकाल कर देती है. ये गाड़ी भी 21.53 का माइलेज निकाल कर दे देती है.

datsun go

इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन विकल्प मौजूद हैं. ये 5 सीटर कार 7 वेरिएंट में ऑफर की जाती है. इसमें 265 लीटर का बूट स्पेस और 6 कलर ऑप्शन इसमें मिल जाते हैं. डैटसन गो 19.59 का माइलेज निकाल कर देती है. इसकी कीमत 4.03 लाख से शुरू होकर 6.51 लाख तक जाती है.

ये भी पढ़ें : E-Sprinto EV Scooter: मार्केट में तबाही मचाने आ गया फीचर्स से लैस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब काम निबटेंगे धड़ाधड़, पढ़ें डिटेल

Maruti Suzuki S-Presso

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

इस कार को भी आप फैमिली कार के तौर पर देख सकते हैं. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों ही विकल्प देखने को मिल जाते हैं. इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस प्रदान किया गया है. ये हैचबैक कार कुल 6 कलर में मौजूद है. इसे आप 3.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से लेकर 5.55 लाख तक खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you