ऑटो1.26  लाख रुपये देकर घर ले जाएं 20 लाख...

1.26  लाख रुपये देकर घर ले जाएं 20 लाख वाली Skoda की यह कार, 19 है माइलेज

-

होमऑटो1.26  लाख रुपये देकर घर ले जाएं 20 लाख वाली Skoda की यह कार, 19 है माइलेज

1.26  लाख रुपये देकर घर ले जाएं 20 लाख वाली Skoda की यह कार, 19 है माइलेज

Published Date :

Follow Us On :

Skoda Slavia: सेडान कारें लंबी और लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं। दीपावली पर स्कोडा की Slavia को महज 1.26  लाख डाउन पेमेंट देकर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है। यह शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल बाजार में 19.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है।

23932 रुपये की किस्त

126000 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद आपको पांच साल के लिए प्रतिमाह  9.8 फीसदी ब्याजदर पर  23932  रुपये की किस्त देनी होगी। प्रतिमाह किस्त और डाउन पेमेंट को बदला जा सकता है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। यह Hyundai Verna और  Maruti Suzuki Ciaz के टक्कर की कार है।

ये भी पढे़ : ₹5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Honda Activa 6G, बच्चे देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

कार में 521 लीटर का बूट स्पेस

कार में 521 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 16 वेरिएंट और 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में 1498 cc का इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कार में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं।

250 Nm का पीक टॉर्क

कार के अलग-अलग वेरिएंट में 18.07  से लेकर 19.47 kmpl तक की माइलेज मिलता है। इसमें मैक्सिमम 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इस कार में 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह लग्जरी फैमिली कार है। जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह गियबॉक्स इसे हाई स्पीड प्रदान करता है।

7-स्पीड DCT डुअल कलच

कार में 7-स्पीड DCT डुअल कलच ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन मिलता है। कार में 8-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें एयरबैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में क्रूज कंट्रोल का भी ऑप्शन है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you