ऑटोRoyal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में...

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में किस बाइक को खरीदना होगा बेस्ट, जानें अंतर

Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा सबसे खास पेशकश में से एक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. वहीं, Bajaj dominar 400 भी किसी से कम नहीं है.

-

होमऑटोRoyal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में किस बाइक को खरीदना होगा बेस्ट, जानें अंतर

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 में किस बाइक को खरीदना होगा बेस्ट, जानें अंतर

Published Date :

Follow Us On :

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : भारतीय मार्केट में शायद ही कोई बाइक मौजूद है, जो Royal Enfield के गाड़ियों को टक्कर देती है. जिसमें Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा सबसे खास पेशकश में से एक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. वहीं, Bajaj dominar 400 भी किसी से कम नहीं है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400
Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400

क्योंकि, इस बाइक को भी खास अंदाज में पेश किया गया है. ऐसे में अगर आपको भी इन दोनों बाइक्स को लेकर कॉफ्यूजन हो रहा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 बाइक्स के डिजाइन से लेकर डायमेंशन, इक्यूप्मेंट्स, फीचर्स और इंजन तक के डिटेल के बारे में बताएंगे तथा उनकी तुलना करेंगे.

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए गियर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर, टल वाइजर, हैंड गार्ड आदि फीचर्स मौजूद है. वहीं, Bajaj Dominar 400 में गियर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर, टल वाइजर, हैंड गार्ड, नेविगेशन स्टे,डिजिटल ट्रिपमीटर,डिजिटल टेक्नोमीटर, यूएसबी पोर्ट आदि फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Maruti eVX : मारुति की इस कार ने लॉन्च होने से पहले ही मार्केट में मचाया बवाल, लुक इतना शानदार कि देखते ही खरीदने का करेगा मन

Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Dominar 400 : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 4000rpm पर 27एनएम टॉर्क और 50.4 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है. वहीं, Bajaj Dominar 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. जिसका इंजन 40ps पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक दो रंगों के मौजूद है. तथा इसके इंजन को 5 और 6 गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

कितनी है इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो आपको बता दें, वर्तमान में इसकी कीमत 149900 रुपए रखी गई है. वहीं, Bajaj Dominar 400 को 224783 रुपए में पेश किया गया है. यानी हम उपयुक्त पहलू को देखते हुए यह कह सकते हैं कि इन दोनों बाइक में ज्यादा पावरफुल और शानदार Bajaj Dominar है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you