ऑटोOnline Traffic Challan:सावधान! रेड लाइट क्रॉस जंप करने पर...

Online Traffic Challan:सावधान! रेड लाइट क्रॉस जंप करने पर कहीं आपका भी चालान तो नहीं कट गया, इस तरह करें चेक

-

होमऑटोOnline Traffic Challan:सावधान! रेड लाइट क्रॉस जंप करने पर कहीं आपका भी चालान तो नहीं कट गया, इस तरह करें चेक

Online Traffic Challan:सावधान! रेड लाइट क्रॉस जंप करने पर कहीं आपका भी चालान तो नहीं कट गया, इस तरह करें चेक

Published Date :

Follow Us On :

Online Traffic Challan: वर्तमान समय में लगभग सभी बड़े शहरों में ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिस्टम कर दिया गया है. जिसे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन माध्यम से कंट्रोल किया जाता है. अगर आप ट्रैफिक नियम को तोड़ते है तो आपका चालान खुद ही कट जायेगा.

Check Online Traffic Challan: लोग अक्सर जल्दबाजी या अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर आगे बढ़ जाते हैं जो कभी कभी लोगों पर भारी भी पर जाता है. सबसे ज्यादा लोग रेड लाइट जंप करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम( Online Traffic control) को लागू किया गया है.आप रेड लाइट चाहे जानबूझकर क्रॉस करें या अनजाने में, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण चालान कट जाता है. लेकिन कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है, जिस कारण बहुत बार लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं, क्योंकि ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए आता है.


दरअसल, अब लगभग सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन ऑटोमैटिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के जरिए किया जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति का अब चालान से बच पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रेड लाइट को जंप करता है तो वह तुरंत सीसीटीवी कैमरों की नजर में आ जाता है. जिससे उसका चालान ऑनलाइन माध्यम से खुद ही कट जाता है और वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान का मैसेज चला जाता है. जिसके बाद उन्हें ट्रैफिक चालान राशि का। भुगतान करना पड़ता है. कभी कभी मैसेज देरी से पहुंचती है, जिससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं. ऐसे में यदि आप भी कभी रेड लाइट जंप कर देते हैं आप ऑनलाइन भी यह पाता लगा सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.


इस तरह चेक करें ऑनलाइन ट्रेफिक चालान

अगर आप भी ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप •https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएं.


• बाद आपको ओपन हुए पेज पर अपना गाड़ी नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर के अन्तिम पांच अंक दर्ज करें.


• बाद दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और गेट डिटेल बटन पर क्लिक कर दें.


• इसके बाद आपके चालान का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखाई देगा.जिसमे आपका चालान कटा है या नहीं देख सकते हैं. यहां आपके वाहन का आज तक जो भी चालान कटा होगा उन सबकी डिटेल आपको दिखाई देगी.


• यदि आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान यहां नहीं दिखाई देता है, तो इसका मतलब आपका चालान नहीं कटा है.


• यदि आपका चालान कट गया है तो आप यहीं से उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.ऑनलाइन चालान पेमेंट करने के लिए आपको पे नाउ पर क्लिक आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च, पढ़ें


Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you