Honda WR-V : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा की गाड़ियों को देश विदेश में खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन नए नए मॉडल्स को पेश करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी Honda WR-V एसयूवी को इंडोनेशिया में पेश कर दिया है. वहीं, भारत में इसे अगस्त में पेश किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है. तो चलिए बिना देर किए इस कार में बारे में जानते हैं.
Honda WR-V : इंजन और ट्रांसमिशन
होंडा के इस कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया है जो अमेज के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. बता दें, इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 121PS पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें : Ola को धूल चटाने जल्द आ रही KTM की Electric Scooter, कातिलाना लुक और फीचर्स से ग्राहकों के दिलों पर करेगा राज
फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
होंडा की नई-जेन डब्ल्यूआर-वी में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम आदि देखने को मिलते हैं. साथ ही इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) शामिल होने की उम्मीद हह. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मॉडल में लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे ADAS फीचर्स भी मिलते हैं.
कब होगी भारत में इसकी लॉन्चिंग
बात करें भारत में इसके लॉन्चिंग की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 8 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जायेगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें