ऑटोMaruti Suzuki: अरे वाह! मात्र 3 लाख में खरीदें...

Maruti Suzuki: अरे वाह! मात्र 3 लाख में खरीदें मारुति की ये CNG कार, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

Maruti Suzuki: जल्द ही भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minster Nirmala Sitaraman) केंद्र सरकार (Central Goverment) के साथ मिलकर देश का बजट पेश करने वाली है. इस बजट के बाद कई चीजें सस्ती या महंगी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी सैकेंड हैंड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बजट पेश होने से पहले ही खरीद लेना बेहतर होगा

-

होमऑटोMaruti Suzuki: अरे वाह! मात्र 3 लाख में खरीदें मारुति की ये CNG कार, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

Maruti Suzuki: अरे वाह! मात्र 3 लाख में खरीदें मारुति की ये CNG कार, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

Published Date :

Follow Us On :

Maruti Suzuki: जल्द ही भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minster Nirmala Sitaraman) केंद्र सरकार (Central Goverment) के साथ मिलकर देश का बजट पेश करने वाली है. इस बजट के बाद कई चीजें सस्ती या महंगी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी सैकेंड हैंड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बजट पेश होने से पहले ही खरीद लेना बेहतर होगा, क्योंकि बजट पेश होने के बाद इन कारों के दाम भी आसमान छूने लगेंगे. ऐसे में हम आपके लिए Maruti Suzuki WagonR कार के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Wagon R (Source-Maruti Suzuki)

Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki WagonR देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. आज हम वैगनआर के कुछ पुराने सीएनजी मॉडल के बारे में बताएंगे जिसे Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखा गया है. वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई की कीमत 309,000 रुपये है. यह 2017 मॉडल की है जो अभी तक 174552 KM की दूरी तय कर चुकी है. बता दें कि इस कार में सीएनजी किट भी मौजूद है. वहीं यह फर्स्ट ओनर कार है जो फरीदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Maruti Suzuki R LXI (O)

इस वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई (ओ) (Maruti Suzuki R LXI (O)) को भी देखा गया है. जिसकी कीमत 380000 रुपये है. 2018 मॉडल की यह कार 81124 KM का सफर तय कर चुकी है.बता दें कि इस कार ने CNG किट भी मौजूद है. यह सूरत में बिक्री के लिए उपलब्ध पहली ओनर कार है.

Maruti Wagon R LXI

इस वेबसाइट पर मारुति वैगन आर एलएक्सआई (Maruti WagonR LXI) को भी देखा गया है. जिसको कीमत 325,000 रुपये है. यह कार 2017 मॉडल की है जो अभी तक 107030 KM चल चुकी है. इसमें सीएनजी किट लगी है. यह फर्स्ट ऑनर कार है जो फरीदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Note: इन वेबसाइट से गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी के ओनर से जरूर मिलें या संपर्क करें, वरना आप भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Maruti Baleno New Price: मारुति की इस धांसू कार की कीमत में हुआ जोरदार इजाफा, जानें नई कीमतें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

महज ₹7,999 में मिल रहा 4GBरैम और 5000mAh बैटरी वाला Realme का ये फोन, यहां से करें ऑर्डर

त्योहारी सीजन को देखते हुए ऑनलाइन कमर्शियल वेबसाइट फ्लिपकार्ट...

IRCTC को करोड़ों का चूना लगाने वाले दलालों पर चला रेलवे का चाबुक,3744995 आईडी की बंद,पढ़ें पूरी ख़बर

IRCTC: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you