ऑटोHyundai Motor: नए अवतार में आ रही हैं हुंडई...

Hyundai Motor: नए अवतार में आ रही हैं हुंडई की ये दमदार कारें,डिजाइन देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें

Hyundai Motor ने हाल ही में Grand i10 Nios हैचबैक और Aura कॉम्पैक्ट सेडान के फेसलिफ़्टेड वर्जन लॉन्च किए हैं. जिसके बाद कम्पनी ने अपने 4 पॉपुलर मॉडलों - i20 हैचबैक, Creta, Tucson और Alcazar SUVs को नए लुक और फीचर्स के साथ अपडेट करने की योजना बनाई है.

-

होमऑटोHyundai Motor: नए अवतार में आ रही हैं हुंडई की ये दमदार कारें,डिजाइन देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें

Hyundai Motor: नए अवतार में आ रही हैं हुंडई की ये दमदार कारें,डिजाइन देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें

Published Date :

Follow Us On :

Hyundai Motor ने हाल ही में Grand i10 Nios हैचबैक और Aura कॉम्पैक्ट सेडान के फेसलिफ़्टेड वर्जन लॉन्च किए हैं. जिसके बाद कम्पनी ने अपने 4 पॉपुलर मॉडलों – i20 हैचबैक, Creta, Tucson और Alcazar SUVs को नए लुक और फीचर्स के साथ अपडेट करने की योजना बनाई है.

Hyundai Motor
Hyundai motor(सांकेतिक चित्र)/File Photo

वहीं, कंपनी ने इस गाड़ियों की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालांकि, इसे 2024 के अंत तक Launch की जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं नई सूरत वाली इस कार के बारे में…

Hyundai Motor: नई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई की यह नई क्रेटा फेसलिफ्ट कार में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकता है. इस अपकमिंग एसयूवी कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होगी, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फॉरवर्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है.

इसके अलावा इस कार में, 360 डिग्री कैमरा और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. नई क्रेटा में 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L NA पेट्रोल इंजन होगा. साथ ही इसके एक्सटीरियर में भी चेंजेस देखने को मिलेंगे. वहीं इस अपकमिंग कार को कंपनी 2024 में लॉन्च कर सकती है.

हुंडई i20 (Hyundai i20)

नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है. इसके हैचबैक और बम्पर में बदलाव किए जायेंगे. इसके अलावा इसमें नए-डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील और वेन्यू से प्रेरित टेललैंप मिल सकते हैं. वहीं यह कार अपडेटेड i20 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ नई इंटीरियर थीम जैसे फीचर से लैस होगी.

इसमें हैचबैक को पावर देने के लिए 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन हो सकता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और एक CVT जैसे गियरबॉक्स ऑप्शन भी हो सकते हैं.

हुंडई टकसन (Hyundai Tucson)

Hyundai Tucson फेसलिफ्ट की अभी टेस्टिंग ही चल रही है. इसके डिजाइन में कुछ बदलाव पैलिसेड से प्रेरित हो सकते हैं, जिसमें मोटी क्रोम पट्टी के साथ पैरामीट्रिक ग्रिल और डीआरएल के पास स्क्वायरिश एलईडी तत्व शामिल हैं. वर्तमान मॉडल के समान, टक्सन फेसलिफ्ट को क्रमशः 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो क्रमशः 192Nm के साथ 154bhp और 416Nm के साथ 184bhp का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों मोटर्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. रेंज-टॉपिंग डीजल वेरिएंट 4WD सिस्टम से लैस होगी.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: अरे वाह! मात्र 3 लाख में खरीदें मारुति की ये CNG कार, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you