ऑटोबजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ गई मार्केट...

बजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ गई मार्केट में Hero की ये बाइक, जानें कीमत और माइलेज

-

होमऑटोबजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ गई मार्केट में Hero की ये बाइक, जानें कीमत और माइलेज

बजाज पल्सर 125 को टक्कर देने आ गई मार्केट में Hero की ये बाइक, जानें कीमत और माइलेज

Published Date :

Follow Us On :

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाइक बाजार में अपना एक और अपडेट ग्लैमर (Glamour) मॉडल बाइक लॉन्च किया है. जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट डिस्क और ड्रम के साथ पेश किया है. जिसमें ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,348 है वहीं डिस्क वेरिएंट की कीमत 86,348 रुपए रखा है. हालांकि इसे अपडेट ग्लैमर को कंपनी ने तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें टेक्नो ब्लू ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड शामिल है. जिसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद बजाज पल्सर 125, होंडा शाइन और टीवीएस राइडर 125 मोटरसाइकिल से होने वाला है. अगर आप अपने लिए एक मोटरसाइकिल खरीदने का प्लानिंग कर रहे है तो इस मोटरसाइकिल को देख सकते है. जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. तो आइये इस बाइक के बारे में और जान लेते हैं.

hero glamour

ग्लैमर के माइलेज और इंजन

कंपनी ने अपनी नई अपडेट ग्लैमर मोटरसाइकिल को 125 सीसी और सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया है. जो 7500 आरपीएम पर 10.68 बीएचपी का पवार और 6 हजार 10.6 एनएम पिक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. इसके अलावा i3s आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम के साथ OBD2 के अनुरूप और E 20 चलाया जा सकता है. माइलेज के मामले में इस बाइक को 63 किलोमीटर प्रति लीटर पर चलाया जा सकता है.

ये भी पढे़ : OLA के ग्राहकों को लगा झटका, कंपनी ने बंद किया दमदार रेंज वाला ये स्कूटर

अपडेट 2023 ग्लैमर मोटरसाइकिल के बारे में

हीरो कंपनी ने अपनी 2023 हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल मैं नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के अलावा लो फ्यूल इंडिकेटर भी दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें मोबाइल डिवाइस और यूएसबी चार्जर भी दिया हुआ है. वही कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस बाइक को बेहतर तरीके से अपने ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है. हीरो किया बाइक राइड और पिलीयन सेट की ऊंचाई के लिए 3 मिमी और 17 मिमी कर दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you