ऑटोBajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके...

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके लिए कौन सी बाइक है फायदे की डील, किसको खरीदने में घाटा

-

होमऑटोBajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके लिए कौन सी बाइक है फायदे की डील, किसको खरीदने में घाटा

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: देखें, आपके लिए कौन सी बाइक है फायदे की डील, किसको खरीदने में घाटा

Published Date :

Follow Us On :

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe: अगर किसी को 100 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने होती है तो उसके सामने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं हालांकि कुछ लोग अपने लिए बेहतर बाइक नहीं चुन पाते हैं क्यूंकि सेम सेगमेंट में बाइक्स फीचर्स के मामले में अलग आती हैं. ऐसे में आज हम Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe की तुलना करने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए बेहतर बाइक खरीद पाएंगे.

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe इंजन

Bajaj platina 115.0 सीसी का 4 स्ट्रोक सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है. जो 7000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है. बाइक का इलेक्ट्रिक इंजेक्शन एयर कूल्ड तकनीक के साथ आता है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी Hero hf deluxe में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिलेंडर प्रदान किया जाता है. इस बाइक का इंजन 8000 आरपीएम पर 7.94 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता मिलती है. इस बाइक के साथ भी 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है.

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe माइलेज

Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe
Bajaj platina 110 vs Hero hf deluxe

बजाज प्लैटिना में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. एचएफ डीलक्स में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक की सुविधा दी जाती है. माइलेज में प्लैटिना 80 किमी/प्रति लीटर और 83 80 किमी/प्रति लीटर एचएफ डीलक्स में माइलेज मिल जाता है.

फीचर्स में कैसी हैं दोनों बाइक

इन दोनों बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज प्लैटिना में 17 इंच के अलॉय मिलते हैं. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. पीलियन सीट, पीलियन ग्रैब रेल, एबीएस, पास लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि डीलक्स में AHO Headlight, एमएफ बैटरी, मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर प्लैटिना के मुकाबले अधिक मिलते हैं. बाकी फीचर्स लगभग सेम है. इसमें 18 इंच के अलॉय दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450 : धांसू इंजन के साथ मार्केट में दहशत पैदा करने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बाइक, फीचर्स भी हैं लाजवाब

कीमत

कीमत की बात करें तो बजाज की प्लैटिना एक्स शोरूम 72,224 की कीमत पर आती है. वहीं एचएफ डीलक्स 48,950 की एक्स शोरूम की कीमत पर आती है. ये प्राइस दिल्ली के अनुसार हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you