Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर अहमदाबाद में हुआ. इस मुकाबले में भारत को कराड़ी शिकस्त मिली और खिताबी जंग में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गई. वहीं इसी के साथ भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. फिलहाल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट सामने नही आया है.
कॉन्ट्रैक्ट को लेकर क्या बोले राहुल
Rahul Dravid's tenure ends as the team India Head Coach.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
An announcement will be made soon on whether he'll continue or a new Head Coach will take over. pic.twitter.com/zgPEg60mzA
हार के बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब हुए. राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कहा “मैंने इसके बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है. कार्यकाल पर विचार करने के लिए अभी समय नहीं है. हां, जब मुझे ऐसा करने का समय मिलेगा तो मैं जरूर सोचूंगा, लेकिन इस समय, मैं पूरी तरह से विश्व कप के अभियान पर केंद्रित था और मेरे दिमाग में और कुछ नहीं था. भविष्य में क्या होगा इसके बारे में अभी मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है.”
ये भी पढे़ : World Cup में भारत की हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी, वसीम अकरम समेत इन लोगो ने दी प्रतिक्रिया
हार पर राहुल ने क्या कहा
वहीं हार को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा “हमने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ झोंक दिया. अभियान के अंतिम चरण में, संभवतः हमारा खेल अच्छा नहीं रहा. आज ऑफिस के लड़कों के लिए बहुत बुरा दिन था. हमने जिस गुणवत्ता की क्रिकेट खेली, हमें टीम और लड़कों पर गर्व है. हमने बहुत अच्छा अभियान चलाया”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें