ऑटोTyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर...

Tyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर छोड़ दे चिंता,तुरंत इस डिवाइस से ऐसे करें ठीक, जानें

-

होमऑटोTyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर छोड़ दे चिंता,तुरंत इस डिवाइस से ऐसे करें ठीक, जानें

Tyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर छोड़ दे चिंता,तुरंत इस डिवाइस से ऐसे करें ठीक, जानें

Published Date :

Follow Us On :

Tyres Change Tips: गाड़ी का टायर कभी भी और किसी भी वक्त पंक्चर हो सकता है. इसका कोई डेट टाइम फिक्स नहीं होता है. खैर गाड़ी पंक्चर होना आम बात है लेकिन आस पास कोई मैकेनिक, गैरेज नहीं होने पर यह समस्या बन जाती है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है, बहुत से लोग जिनके पास गाड़ी का नॉलेज, या टायर चेंज करने का हुनर होता है, वह कार पंक्चर होने के बाद अपनी गाड़ी रोक कर टायर बदल लेते हैं.

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपकी गाड़ी में स्पेयर टायर(Extra Tyres) न हो और दूर दूर तक कोई रिपेयर की शॉप न हो तो ,उस समय क्या होगा? आपको उस वक्त प्रॉब्लम हो सकती है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि, काश ऐसा कोई मशीन होता जिससे ये गाड़ी तुरंत ठीक हो जाती. तो अब इस सवाल का जवाब आसन हो गया है.

Air Compressor Pump Device(Image Source-Indiamart)

आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपकी समस्या का तुरंत समाधान कर देगा. तो चलिए बिना देर किए हुए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं.आपको बता दें कि, इस डिवाइस का नाम एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस(Air Compressor Pump Device) है. बता दे कि इस डिवाइस का इस्तेमाल आप किसी मैकेनिक की मदद के बिना बस थोड़े से नॉलेज के आधार पर कर सकते हैं.

कैसे काम करता हैं ये डिवाइस


एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस(Air Compressor Pump Device) की मदद से कार को रिपेयर किया जाता है. इसका काम टायर में हवा भरने का होता है साथ ही पंक्चर हुए कार टायर में सीलेंट भरने का भी होता है.


कैसे किया जाता है इस डिवाइस का इस्तेमाल

इस डिवाइस को यूएसबी केबल की मदद से उपयोग किया जाता है. इसे कार में कनेक्ट करते ही डिवाइस में पावर सप्लाई होता है.इसके बाद डिवाइस के नोजल को कार के टायर में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले इसमें सीलेंट भरकर सेट किया जाता है. जिसके बाद ये डिवाइस पूरी तरह से तैयार हो जाता है. ऑन कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जो सीलेंट भरा होता है उसका उपयोग पंक्चर टायर को भरने को रिपेयर करने में होता है.


कीमत

आपको बता दें कि इस एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस की कीमत 3000 से 5000 रुपये हैं. इस डिवाइस को आप आसानी से किसी गाड़ी के शॉप या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you