ऑटोSuzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ...

Suzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ लॉन्च, माइलेज में इसका नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

-

होमऑटोSuzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ लॉन्च, माइलेज में इसका नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

Suzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ लॉन्च, माइलेज में इसका नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Suzuki Burgman Street EX 125: आय दिन भारतीय बाजारों में नई वेरिएंट की गाड़ियां लॉन्च होती है.जिसमें एक से एक बढ़िया फीचर्स मिलते है. ऐसे में Suzuki Motorcycle ने भी घरेलू बाजार में Suzuki Burgman Street EX स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल की खपत कम होती है तथा माइलेज को बढ़ाने में मदद करती है.

आइए आप लोगों को अब इस Suzuki Scooter की कीमत से लेकर खासियतों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.


Suzuki Burgman Street EX 125 की फीचर्स और विशेषताएं:


• इस स्कूटर में इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इको परफॉर्मेंस अल्फा और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम जैसी खासियतें मौजूद है.
• ये स्कूटर एफआई टेक्नोलॉजी से पावर्ड है.
• यह सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी का ही अपडेटेड वर्जन है जो ज्यादा माइलेज देने का काम करेगी.
• यह स्कूटर EASS फंक्शन पर काम करेगी जो गाड़ी खड़ा होते ही इंजन को बंद कर देगी.
• यह तकनीक प्रदूषण को कंट्रोल करने के साथ साथ फ्यूल का भी बचत करेगी.
• यह लाइट के समय काफी उपयोगी साबित होगी.

Suzuki Burgman Street EX 125 की खासियत:


• इस स्कूटर में नया साइलेंट स्टार्टर सिस्टम दिया गया है जो स्कूटर के स्मूद ऑपरेशन में मदद करता है.
• इस स्कूटर में 12 इंच का शानदार रियर टायर व्हील दिया गया है
• इसके अलावा इसमें Burgman Street EX स्कूटर के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर को भी कनेक्ट किया गया है जो ब्लूटूथ ऐनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ आता है.
• स्कूटर में दिए गए स्मार्ट स्क्रीन के जरिए चालक अपने फोन को स्कूटर के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकता है तथा एसएमएस, इंकमिंग कॉल्स और WhatsApp अलर्ट्स टर्न बाय टर्न जैसी जरूरी चीजों के नोटिफिकेशन स्कूटर पर दी स्क्रीन पर ही देख सकेंगे.
• इस डिजिटल कंसोल पर आपको इसके अलावा स्पीड से जुड़ी चेतावनी, फोन का बैटरी लेवल और पहुंचने का समय जैसे जानकारी देखने को मिलेगी.
• Burgman Street EX के डिजाइन की बात करें तो 125 सीसी इंजन तथा बेहतर विजिबिलिटी के लिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में एलईडी लाइट सिस्टम दिया गया है.

Suzuki Burgman Street EX की कीमत:


इस Suzuki Scooter की कीमत 1 लाख 12 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस प्रीमियम स्कूटर को आप मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज, मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्वर नंबर 2. जैसे अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai Cars : अरे गजब! हुंडई ने अपने कारों पर दिया 1.5 लाख तक का छूट,जल्दी उठाए इसका फायदा, कहीं देर न हो जाएं

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you