ऑटोलॉन्च हुई धाकड़ Mercedes AMG GT 63 SE, धमाकेदार...

लॉन्च हुई धाकड़ Mercedes AMG GT 63 SE, धमाकेदार फीचर्स और लुक में Porsche Panamera Turbo S को देगी धोबी पछाड़

Mercedes AMG GT 63 SE : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस लग्जरी कार लॉन्च कर दी है.

-

होमऑटोलॉन्च हुई धाकड़ Mercedes AMG GT 63 SE, धमाकेदार फीचर्स और लुक में Porsche Panamera Turbo S को देगी धोबी पछाड़

लॉन्च हुई धाकड़ Mercedes AMG GT 63 SE, धमाकेदार फीचर्स और लुक में Porsche Panamera Turbo S को देगी धोबी पछाड़

Published Date :

Follow Us On :

Mercedes AMG GT 63 SE : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E (Mercedes AMG GT 63 SE) परफॉर्मेंस लग्जरी कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे पावरफुल हाइब्रिड V8 इंजन और कातिलाना लुक के साथ पेश किया है. ये 4 दरवाजों वाली लग्जरी कूपे कार है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कार के खासियत के बारे में ..

Mercedes AMG GT 63 SE
Mercedes AMG GT 63 SE

मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई डिजाइन

अगर बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आक्पकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें ढलाननुमा छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट, स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स, ब्लैक बी-पिलर्स, ओआरवीएम, डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील्स आदि दिए हैं. इसको लंबाई 5044 एमएम, ऊंचाई 1446 एमएम और चौड़ाई 1913 एमएम और इसका व्हीलबेस 2945 एमएम है. वहीं इसके बैक साइड में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स, रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स आदि भी मौजूद है.

Mercedes AMG GT 63 SE : फीचर्स

इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रीमियम सीटें, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच वाला 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Renault Arkana: रेनो की नई कार Hyundai Creta को देगी मात, जबरदस्त इंजन के साथ लुक में होगी सबकी बाप, जानें कीमत

इंजन और पावर

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है. इसके साथ एक 6.1kWh की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है, जो मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टेक्नोलॉजी से प्रेरित है. V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का संयुक्त आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क है. कार की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटे की है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पा लेती है.

Mercedes AMG GT 63 SE : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इस कार को 3.3 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में पेश किया है. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह कार पोर्शे की हाइब्रिड कार पनमेरा टर्बो एस को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you