ऑटोLow budget car: कम कीमत में दमदार माइलेज देने...

Low budget car: कम कीमत में दमदार माइलेज देने वाली इन कारों का नहीं है कोई मुकाबला,देखें पूरी लिस्ट

-

होमऑटोLow budget car: कम कीमत में दमदार माइलेज देने वाली इन कारों का नहीं है कोई मुकाबला,देखें पूरी लिस्ट

Low budget car: कम कीमत में दमदार माइलेज देने वाली इन कारों का नहीं है कोई मुकाबला,देखें पूरी लिस्ट

Published Date :

Follow Us On :

Best Mileage Cars: भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों का डिमांड सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही किसी कार की तलाश में हैं तो, यह सस्ती कार आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है. इन सभी कारों का दाम 5 लाख के अंदर ही है जिसे आप काम बजट में बेहद ही आसानी से खरीद सकते हैं.


तो चलिए जानते हैं सबसे सस्ती कारों के बारे में….


मारुति ऑल्टो 800(Maruti Alto 800)


मारुति आल्टो 800 देश की सबसे सस्ती कार है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार पेट्रोल पर 22.05 kmpl और सीएनजी पर 31.59 kmpkg का माइलेज देती है. जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.


डैटसन रेडी गो कार (Datsun redi-GO D)


डैटसन रेडी गो कार (Datsun redi-GO D) देश में दूसरी सबसे सस्ती कार है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ये कार पेट्रोल पर 22 kmpl का माइलेज देती है.


मारुति आल्टो के10 (Maruti Alto K10)


मारुती की दूसरी सबसे किफायती कार मारुति आल्टो के10 है. इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. ये कार पेट्रोल पर 24.39 kmpl और CNG पर 33.85 kmpkg का माइलेज देती है.


Maruti S presso car


यह मारुति एस-प्रेसो कंपनी की माइक्रो एसयूवी कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार का माइलेज पट्रोल पर 24.75 kmpl और CNG पर 32.73 kmpkg है.


Renault KWID Car (रेनॉल्ट क्विड कार)


सबसे सस्ती कारों में यह कार देश में पांचवे नंबर पर है. इसकी शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये(एक्स शोरूम) है. इसका ARAI माइलेज 22.25 kmpl का है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield:जल्द ही रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 देगी होंडा सीबी 500X को जबरदस्त टक्कर,पढ़ें डिटेल

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you