ऑटोHyundai: हुंडई IONIQ 6 इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका,...

Hyundai: हुंडई IONIQ 6 इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 614km, फीचर्स देखकर रह जायेंगे दंग

इस कार को एक बार चार्ज करने पर 614 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग 47.24 लाख रुपए रखे गए है. साथ इसका अल्टीमेट रियर व्हील ड्राइव मॉडल इससे भी महंगा है.

-

होमऑटोHyundai: हुंडई IONIQ 6 इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 614km, फीचर्स देखकर रह जायेंगे दंग

Hyundai: हुंडई IONIQ 6 इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 614km, फीचर्स देखकर रह जायेंगे दंग

Published Date :

Follow Us On :

Hyundai IONIQ 6 EV car:अगर आप भी हुंडई कार के IONIQ 6 EV का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दे कि, साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Hyundai ने IONIQ 6 EV इलेक्ट्रिक कार को यूके की मार्केट में पेश कर दिया दिया है. इस कार को कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडल प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर डेवलप किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 46,745 पाउंड (लगभग 47.24 लाख रुपए) है, जो प्रीमियम रियर व्हील ड्राइव मॉडल का दाम है. वहीं, अल्टीमेट रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 50,245 पाउंड (लगभग 50.77 लाख रुपए) है.

इस कार को एक बार चार्ज करने पर 614 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग 47.24 लाख रुपए रखे गए है. साथ इसका अल्टीमेट रियर व्हील ड्राइव मॉडल इससे भी महंगा है.


क्या है इसके फीचर्स और विशेषताएं


Hyundai IONIQ 6 EV कार में कंपनी के स्मार्ट सेंस एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस,ब्लाइंड स्पॉड कोलिजन असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग कोलिजन अवॉइडेंस और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन मौजूद है,जो रोड पर आपको पूरी तरह प्रोटेक्ट यानी अच्छी तरह से सेफ्टी देगा.


• इसमें हाइवे ड्राइविंग असिस्ट 2 (HAD 2) फीचर उपलब्ध है, जो हाइवे पर आगे की गाड़ी से बराबर दूरी बनाकर चलता है.


• इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच TFT LCD डिजिटल क्लस्टर और 12.3 इंच TFT LCD इंफोटेनमेंट को जोड़कर एक टचस्क्रीन बनाया गया है जिसमे आप आसानी से सारी जानकारी देख पाएंगे.


• इसमें 20 इंच अलॉय व्हील, LED लाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सराउंड-व्यू कैमरा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मौजूद है.

Hyundai कार में 2 दो ड्राइव पावरट्रेन मौजूद है


• यह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन मौजूद है.


• हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार 77.4kWh बैटरी की पावर से लैस है,बार चार्ज करने पर 614 किलोमीटर दौड़ सकती है.


• वहीं, एक्सटेंडेड रेंज मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 614 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.


• इसके 350 kW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर से मात्र 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक कार चार्ज हो सकता है.

• लेटेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिसमें E-GMP प्लेटफॉर्म का 800v चार्जिंग सिस्टम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Low budget car: कम कीमत में दमदार माइलेज देने वाली इन कारों का नहीं है कोई मुकाबला,देखें पूरी लिस्ट

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती,10वीं पास भी सकते हैं अप्लाई

JNU Recruitment 2023: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you