ऑटोHonda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं...

Honda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों

-

होमऑटोHonda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों

Honda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों

Published Date :

Follow Us On :

Honda Amaze Diesel Discontinued: सेडान कार सेगमेंट में डीजल कार खरीने का सोच रहे हैं तो अब इसे भूल जाएं. क्योंकि देश की दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा की सेडान होंडा amaze की डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद हो गई है.होंडा की यह कॉम्पैक्ट सेडान अपने सेगमेंट की इकलौती ऑटोमैटिक डीजल कार थी. जिसे कंपनी ने बीते दिन अमेज के डीजल वेरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया है. इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर के साथ होता है. डीजल वेरिएंट में ये कार तीन ट्रिम में उपलब्ध थी.

Honda Amaze (Image Source-Auto Car India)

जल्द ही लागू होगा RDE नियम

आपके जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमीशन नियम (RDE Norms) लागू होने वाला है. इस नियम के तहत डीजल इंजन बनाने में ऑटो कंपनी को अधिक खर्च आयेगी. जिसके कारण होंडा ग्रुप ने होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है.

साथ ही वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कार के आ जाने से डीजल वेरिएंट की डिमांड काम हो गई थी. इसलिए होंडा ने अमेज डीजल वेरिएंट को मार्केट से लाइनअप कर दिया है.साथ ही फरवरी 2023 तक होंडा का एक और कार WR-V और 5th जेनरेशन Honda City डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन रूक जाएगा.

अब पेट्रोल इंजन में मिलेगी Honda Amaze

इस तरह सेडान सेगमेंट में अमेज इकलौती कार है जिसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था. जिसे अब सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में प्रोडक्शन किया जायेगा. शायद आपको याद हो कि होंडा ने अगस्त 2021 में अमेज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. अब ये कार 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन की पावर के साथ ही मिलेगी. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. पेट्रोल वेरिएंट को तीन ट्रिम- E, S और VX में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें:Ratan Tata News: रतन टाटा की खास,सालों बाद लॉन्च हुई ये स्पेशल कार,जानें शानदार खूबियां

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you