ऑटोBMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310...

BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310 में आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई G 310 R स्ट्रीट नेकेड बाइक को लॉन्च किया है. BMW ने इस बाइक को TVS के साथ पार्टनरशिप के तहत बनाया है. यह TVS Apache RR 310 पर बेस्ड है.

-

होमऑटोBMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310 में आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310 में आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

Published Date :

Follow Us On :

BMW vs TVS : बीएमडब्ल्यू G 310 RR और टीवीएस Apache RR 310 दोनों बाइक्स 400cc सेगमेंट में धमाल मचा रही है. जिस वजह से इसे युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी बाइक के शौकीन है और अपने लिए एक बेहतरीन रेंज वाली बाइक देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बीएमडब्ल्यू और अपाचे बाइक में आपके लिए कौन बेहतर हो सकता है. तो चलिए बिना देर किए इन दोनों में बेहतर बाइक का चुनाव करते हैं.

BMW vs TVS
BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310

काफी समय से BMW G 310 RR भारतीय स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के दिलों पर राज कर रही है. वहीं इंडियन फ्लैग शिप बाइक की बात करें तो TVS Apache RR 310 स्पोर्ट्स बाइक में बिल्कुल BMW G 310 जैसी ही लगती है. और इसके भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. बहुत से लोगों का मानना है कि टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू के मॉडल पर अपनी गाड़ी को तैयार किया है. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि टीवीएस की ये बाइक 2017 में आई थी. जबकि बीएमडब्ल्यू की बाइक वर्ष 2018 में आई थी.

ऐसे में आप यह सोच रहे होंगे कि फिर इस दोनों बाइक (BMW G 310 RR vs TVS Apache RR 310) का लुक एक जैसा कैसे है? बता दे TVS कंपनी ने BMW Motorrad के साथ कॉलेबरेट करके TVS Apache RR 310 का इंजन बनाया था. जिस वजह से ये दोनों बाइक काफी हद तक एक समान दिखती है.

इंजन

बीएमडब्ल्यू में 312.2cc का ऑयल और लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 33.5 bhp और 27.3 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं TVS Apache 310 RR में चार राइडिंग मोड मिलते हैं. इसका अर्बन और रेन मोड 25 bhp और 25 Nm का टार्क प्रदान देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे TVS Apache 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह बाइक 160kmh के स्पीड से चलने में सक्षम है.

BMW vs TVS : पेट्रोल टैंक

बात करें फ्यूल टैंक कपैसिटी कि तो बता दे TVS Apache RR 310 में 11 लीटर का टैंक है. जबकि BMW G310 में 12 लीटर के टैंक के साथ 1 लीटर रिजर्व के लिए भी व्यवस्था की गई है.

BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 : कीमत

अगर बात करें इस दोनों बाइक के कीमत के बारे में, तो बता दें भारतीय बाजार में BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपया है. जबकि बीएडब्लू के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक की कीमत 2.85 लाख रुपये है, जबकि स्टाइल स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें : 2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अब घर बैठे बन जाएगा Ayushman Card, फॉलो करें ये स्टेप्स

Ayushman Card: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you