ऑटोAptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने...

Aptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने वाली इस अनोखी कार से उठाया पर्दा, लुक देख चौक गए लोग, जानें

Aptera Solar Car

-

होमऑटोAptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने वाली इस अनोखी कार से उठाया पर्दा, लुक देख चौक गए लोग, जानें

Aptera Solar Car: Aptera Motors ने सोलर से चलने वाली इस अनोखी कार से उठाया पर्दा, लुक देख चौक गए लोग, जानें

Published Date :

Follow Us On :

Aptera Solar Car: दुनिया भर के ऑटो बाजार (Auto Market) में कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी को पेश करने की होर में लगी है. अभी तक मार्केट में सभी का ध्यान इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के ऊपर टिका था, लेकिन Aptera Motors ने कुछ ऐसा कमाल दिखा दिया है कि, पूरी दुनिया की नजर इस कंपनी पर टिक गई है.

अब आप सोच रहें होंगे कि, आखिर कंपनी ने ऐसा क्या कर दिया है? कि पूरी दुनिया की ध्यान इसपर आकर टिक गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने एक ऐसा सोलर कार पेश किया है जिसकी फीचर्स और लुक ने लोगों को कायल बना दिया है. खास बात यह है कि इस कार में ना पेट्रोल, ना डीजल भरवाना होगा. और ना ही आपको इसे चार्ज करना पड़ेगा.

जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. अब गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरूर नहीं होगी, ना ही इसे बिजली से चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि अमेरिकी ईवी स्टार्टअप कंपनी Aptera ने एक सोलर कार पेश की है, जो सूरज की रौशनी से चार्ज होगी.

एक दिन में 64KM का सफर तय करेगी

इस कार की खास बात यह है कि यह केवल सूरज की रौशनी से ही दौड़ेगी. यह रोजाना 64 किलोमीटर का दूरी तय करेगी. इस कार के छत पर सोलर पैनल लगे हैं जो सूरज की रौशनी से चार्ज होती है. अपकमिंग कार के हुड, रूफ और रियर सेक्शन पर 700 वॉट के सोल पैनल लगे हुए हैं, जिनसे इसे एनर्जी मिलती है.

Aptera Solar Car: इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें केवल दो लोग ही सफर कर सकते हैं. यह बड़ी टचस्क्रीन, सेमीसर्कुलर योक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल रियर व्यू और साइड मिरर जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसमें 32 क्यूबिक फीट का स्पेस दिया गया है जिसमे आसानी से समान रखा जा सकता है.

प्राइस (Price)

Aptera सोलर कार सिर्फ 4 सेकंड में 96 KM/h का स्पीड पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस अपकमिंग कार की टॉप रेंज 162 KM/h हैं. वहीं कंपनी ने इस कार में 3 मोटर दिया है और एक ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया है. बात अगर कीमत की करें तो कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है.

ये भी पढ़ेंHonda Activa EV: जल्द ही होंडा एक्टिवा ईवी की होगी धमाकेदार एंट्री, सीईओ ने दी जानकारी, पढ़े डिटेल

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Zaka Ashraf और Babar Azam के बीच बढ़ी दरार, कप्तान की पर्सनल बातें हुई लीक, पढ़ें पूरी ख़बर

Zaka Ashraf: पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you